Female teacher Viral Video : छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूल में महिला टीचर ने प्राचार्य के साथ किया ये कांड, स्टूडेंट्स ने बताई आंखों देखी
छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूल में महिला टीचर ने प्राचार्य के साथ किया ये कांड...Female teacher Viral Video: In a government school in Chhattisgarh
Female teacher Viral Video | Image Source | IBC 24
गौरेला : Pendra News : छत्तीसगढ़ के गौरेला ब्लॉक के धनौली गांव में एक महिला शिक्षिका की दबंगई का मामला सामने आया है, जहां सहायक शिक्षिका अर्चना टोप्पो ने स्कूल के प्रधानपाठक भीष्म त्रिपाठी की चप्पल से पिटाई कर दी। यह घटना उस समय हुई जब प्रधानपाठक ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (17 फरवरी) के लिए मतदान केंद्र बनाए जाने की तैयारी के तहत स्कूल का फर्नीचर एक तरफ रखवा दिया था। इसी बात से नाराज होकर शिक्षिका ने उनके साथ गाली-गलौज और हाथापाई की। Female teacher Viral Video
कैसे हुआ पूरा विवाद?
Female teacher Viral Video : मतदान केंद्र की तैयारी के लिए प्रधानपाठक भीष्म त्रिपाठी ने स्कूल के फर्नीचर को व्यवस्थित करवाया।इसी दौरान वहां पदस्थ सहायक शिक्षिका अर्चना टोप्पो पहुंची और प्रधानपाठक से विवाद करने लगी।शिक्षिका ने अचानक प्रधानपाठक को चप्पल से मार दिया और दोबारा मारने का प्रयास किया। इस पूरी घटना का प्रधानपाठक ने वीडियो बना लिया और उच्चाधिकारियों को सूचना दी। जब संकुल अधिकारी मौके पर पहुंचे, तब भी शिक्षिका ने प्रधानपाठक से अभद्रता की।
छात्रों की गवाही से पुष्टि, पुलिस जांच में जुटी
Female teacher Viral Video : मामले की शिकायत गौरेला थाना और कलेक्टर से की गई है। जांच अधिकारियों ने छात्रों से भी पूछताछ की, जिसमें शिक्षिका द्वारा चप्पल से मारने की पुष्टि हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। प्रधानपाठक को पहले भी धमकी दी गई थी, प्रधानपाठक भीष्म त्रिपाठी राज्यपाल उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित हैं।वह पिछले दो वर्षों से इस स्कूल में प्रधानपाठक के रूप में पदस्थ हैं।उन्होंने पहले भी शिक्षिका के मनमाने रवैये को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन तब भी उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी गई थी। प्रशासनिक अधिकारी घटना की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि सबूतों और गवाहों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



