Hostel Superintendent: छात्रावास अधीक्षक बनाने का वादा, फिर ठग लिए लाखों, छत्तीसगढ़ के इस ठग पर केस दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस
छात्रावास अधीक्षक बनाने का वादा, फिर ठग लिए लाखों, छत्तीसगढ़ के इस ठग पर केस दर्ज...Hostel Superintendent: Promised to make him hostel
Hostel Superintendent | Image Source | IBC24
- नौकरी का झांसा देकर ठगी,
- महिला से 3.50 लाख की ठगी,
- राकेश तिवारी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज,
पेंड्रा: Hostel Superintendent: मरवाही पुलिस ने राकेश तिवारी के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है जो कोरबा का रहने वाला है। आरोप है कि कोरबा ज़िले के निवासी राकेश तिवारी ने मरवाही की निवासी स्नेहलता शर्मा से छात्रावास अधीक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लाख 50 हज़ार रुपये की ठगी की।
Hostel Superintendent: स्नेहलता शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया है कि राकेश तिवारी ने पहले 1 लाख रुपये नकद और फिर 2 लाख 50 हज़ार रुपये फोन पे के माध्यम से लिए। जब उसने नौकरी नहीं लगवाई और पैसे वापस माँगे, तो उसने देने से इनकार कर दिया। पुलिस ने इस मामले में जाँच शुरू कर दी है और आरोपी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की तैयारी कर रही है। पुलिस ने स्नेहलता शर्मा का बयान दर्ज किया है और फोन पे के माध्यम से पैसे ट्रांसफ़र करने के सबूत इकट्ठा किए हैं।
Hostel Superintendent: गवाहों के बयान भी दर्ज किए गए हैं, जिनमें माधुरी उईके और राजेश उपाध्याय शामिल हैं। पुलिस अब आरोपी राकेश तिवारी की तलाश में है और जल्द ही उसे गिरफ़्तार कर सकती है। आरोपी ने नौकरी दिलाने के नाम पर एक महिला से बड़ी रकम ऐंठ ली। पुलिस इस मामले में आरोपी के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

Facebook



