Shyam Bihari Jaiswal: ‘वोट चोरी नहीं हुआ है, राहुल गांधी का दिमाग चोरी हो गया है’.. स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी के निशाने पर कांग्रेस आलाकमान..
अजय चंद्राकर ने IBC24 से हुई बातचीत में आगे कहा कि, ‘भूपेश बघेल कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी है ऐसे में उन्हें यह पहले सुनिश्चित करना चाहिए कि, निर्वाचन आयोग में शपथ पत्र दें। आयोग को जवाब दें, बिहार में जो सूची प्रकाशित हुई है उस पर आपत्ति लें।”
Minister Shyam Bihari Jaiswal News || Image- Pinterest - India file
- राहुल गांधी पर श्याम बिहारी जायसवाल ने कसा तंज।
- छत्तीसगढ़ में वोट चोरी की शिकायत को भूपेश ने उठाया।
- अजय चंद्राकर ने भूपेश से बिहार सूची पर जवाब मांगा।
Minister Shyam Bihari Jaiswal News: जीपीएम: देशभर में इन दिनों कथित ‘वोटों की चोरी’ का मुद्दा गूंज रहा है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावे के साथ कहा है कि, भाजपा ने देश के अलग-अलग राज्यों में वोट चोरी के जरिये चुनावों को प्रभावित किया है। केंद्रीय चुनाव आयोग भी इसमें लिप्त है। राहुल गांधी बाकायदा आंकड़ों और अपने जुटाए तथ्यों के आधार पर वोटों की चोरी किये जाने का लगातार दावा कर रहे है। यह पूरा मामला बिहार में कराये जा रहे गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण से जुड़ा है। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ चुनाव आयोग के इस चुनाव पूर्व कराये जा रहे प्रक्रिया का विरोध कर रहे है।
‘राहुल गाँधी का दिमाग चोरी’
इस पूरे मामले पर छत्तीसगढ़ के हेल्थ मिनिस्टर श्यामबिहारी जायसवाल की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, ‘वोट चोरी नहीं हुआ है, राहुल गाँधी का दिमाग चोरी हो गया है, जो इस प्रकार की बातें करते रहते है’
Gaurela-Pendra-Marwahi, Chhattisgarh: On Congress MP and LoP Rahul Gandhi, Minister Shyam Bihari Jaiswal says, “Vote chori nahi hua hai, Rahul Gandhi ka dimaag chori ho gaya hai” pic.twitter.com/7gGGjwrG31
— IANS (@ians_india) August 8, 2025
तोखन के बयान पर भूपेश की प्रतिक्रिया
Minister Shyam Bihari Jaiswal News: बिलासपुर से सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने भी राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्हें ‘फर्जी गाँधी’ करार दिया था। तोखन साहू के इस बयान पर प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। भूपेश बघेल ने कहा कि, कुरूद के मतदाता ने भी इसी तरह की एक शिकायत की है। दुसरे राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में भी वोट की चोरी हुई है। ये भारतीय जनता पार्टी का खेल है। वो सत्ता में है और हम सब नागरिक हैं। इसलिए सवाल तो सत्ता से पूछा जाएगा निर्वाचन आयोग से पूछा जाएगा।
तोखन साहू के पर पलटवार करते हुए पूर्व सीएम बघेल ने कहा कि, इस मुद्दे पर निर्वाचन आयोग जवाब नहीं दे रहा है लेकिन तोखन साहू के पेट में दर्द हो रहा है। आखिर उनके पेट में दर्द क्यों हो रहा है? वो आएं-बाएं-सांय क्यों बोल रहे हैं? वो असली नकली के चक्कर में ना पड़े। जो पूछा जा रहा है वो बताएं।
भूपेश को अजय चंद्राकर की चुनौती
Minister Shyam Bihari Jaiswal News: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ में भी वोटों की चोरी और कुरुद विधानसभा क्षेत्र से शिकायत मिलने के दावे पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कुरुद से विधायक और भाजपा के फायरब्रांड नेता अजय चंद्राकर ने कहा है कि, भूपेश बघेल को अगर कुरुद के मतदाता सूची में कोई गड़बड़ी मिली है तो बिहार की तरफ ही छत्तीसगढ़ के पूरे सूची का गहन पुनरीक्षण किया जाना चाहिए। भूपेश बघेल को भी इसका समर्थन करना चाहिए”
अजय चंद्राकर ने IBC24 से हुई बातचीत में आगे कहा कि, ‘भूपेश बघेल कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी है ऐसे में उन्हें यह पहले सुनिश्चित करना चाहिए कि, निर्वाचन आयोग में शपथ पत्र दें। आयोग को जवाब दें, बिहार में जो सूची प्रकाशित हुई है उस पर आपत्ति लें।”

Facebook



