Tejashwi Yadav Voter ID Card: राजद नेता को चुनाव आयोग का नोटिस.. लिखा, ‘तेजस्वी यादव 16 अगस्त तक अपना ‘फर्जी’ मतदाता पहचान पत्र जमा करें’..
पत्र में कहा गया, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि उपरोक्त ईपीआईसी फर्जी है। जाली सरकारी दस्तावेज बनाना और उसका उपयोग करना कानून की नजर में एक अपराध है।"
Tejashwi Yadav Voter ID Card || Image- CEC File
- तेजस्वी यादव को फर्जी वोटर आईडी जमा करने का आदेश
- निर्वाचन आयोग ने वोटर कार्ड को बताया पूरी तरह फर्जी
- फर्जी दस्तावेज बनाना कानूनन अपराध, 16 अगस्त तक समय
Tejashwi Yadav Voter ID Card: पटना: निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को राजद नेता तेजस्वी यादव से कहा कि फर्जी सरकारी दस्तावेज बनाना और उसका उपयोग करना अपराध है तथा उन्हें 16 अगस्त तक अपना ‘‘फर्जी’’ मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) जमा करने का निर्देश दिया। पटना (सदर) के अनुमंडल अधिकारी और दीघा विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदाता पंजीयन अधिकारी (ईआरओ) द्वारा इस संबंध में बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता यादव को एक नया पत्र जारी किया गया।
अधिकारी ने पिछले सप्ताह पूर्व उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनसे आग्रह किया था कि वह उस मतदाता पहचान पत्र को जांच के लिए सौंप दें, जिसके बारे में उन्होंने दावा किया था कि वह उनके पास है, जबकि यह आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया है। नवीनतम पत्र में, ईआरओ ने कहा कि पिछले कई वर्षों की मतदाता सूची के अवलोकन से यह निष्कर्ष निकला है कि निर्वाचन आयोग ने यादव द्वारा उद्धृत मतदाता पहचान पत्र संख्या (ईपीआईसी) वाला वोटर कार्ड कभी जारी ही नहीं किया।
Tejashwi Yadav Voter ID Card: पत्र में कहा गया, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि उपरोक्त ईपीआईसी फर्जी है। जाली सरकारी दस्तावेज बनाना और उसका उपयोग करना कानून की नजर में एक अपराध है। आपसे एक बार फिर अनुरोध है कि आप अपना स्पष्ट रूप से फर्जी मतदाता पहचान पत्र 16 अगस्त 2025 को शाम पांच बजे तक जमा कर दें।’’
The Electoral Registration Officer has served a notice to RJD leader Tejashwi Yadav over allegations of using a fake EPIC card (RAB2916120) during an August 2, 2025, press conference. Citing discrepancies with official records, the officer has directed Tejashwi Yadav to appear in… pic.twitter.com/wecLqI9n5A
— IANS (@ians_india) August 8, 2025

Facebook



