CCTV cameras will be installed
रायपुर : General Assembly meeting : रायपुर नगर निगम में आज सामान्य सभा की बैठक होगी। यह बैठक लगभग पांच महीने बाद होने जा रही है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा के साथ हंगामा भी होने के आसार नजर आ रहे है।
General Assembly meeting : निगम में होने वाली सामान्य सभा की बैठक में विपक्ष निगम की जमीन बेचने के मामलों को लेकर हंगामा कर सकता है। सामान्य सभा की बैठक में सरोना ट्रेंचिंग ग्राउंड, गोल बाजार समेत 14 अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।