Reported By: Tehseen Zaidi
,Raipur Weather News | Photo Credit: IBC24
रायपुर: Raipur Weather News छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। दोपहर बाद शहर में अचानक आंधी तूफान चलने लगी। जिसके बाद तेज हवाओं के साथ तेज बारिश भी हुई। जिससे राजधानी की सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित हो गई और कई जगहों पर बड़ा हादसा भी हो गया। यहां तेज आंधी के कारण कई टन वजनी शेड गिर गया। जिससे कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गई।
Raipur Weather News वहीं दूसरी ओर नया रायपुर में भी बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि मौसम का मिजाज ऐसा बदला कि नया रायपुर स्थित मंत्रालय भवन भी इसकी चपेट में आ गया। गुरुवार दोपहर बाद आई तेज आंधी और तूफान ने राजधानी के कई इलाकों में तबाही मचाई, और इसका सबसे बड़ा असर मंत्रालय भवन पर देखने को मिला, जहां पूरी बिल्डिंग के कांच चकनाचूर हो गए।
आपको बता दें कि गुरुवार को राजधानी रायपुर में अचानक मौसम का मिजाज बदले से कई जगहों पर जालमाल की खबर सामने आई है। देवेंद्र नगर चौंक पर लगे सिग्नल का वजनी शेड भी गिर गया। जिससे कई गाड़ियां दब गई। बताया जा रहा है कि इस वक्त कई लोग मौजूद थे। हालांकि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानी की खबरें सामने नहीं आई है।