Raipur Weather News: राजधानी में आंधी तूफान ने मचाई तबाही, नया रायपुर स्थित मंत्रालय में लगे कांच हुए चकनाचूर

Raipur Weather News: राजधानी में आंधी तूफान ने मचाई तबाही, नया रायपुर स्थित मंत्रालय में लगे कांच हुए चकनाचूर

Raipur Weather News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • राजधानी रायपुर और नया रायपुर में तेज आंधी और बारिश का कहर
  • देवेंद्र नगर चौक पर वजनी शेड गिरा, कई वाहन क्षतिग्रस्त
  • नया रायपुर मंत्रालय भवन के कांच टूटे, बड़ा हादसा टला

रायपुर: Raipur Weather News छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। दोपहर बाद शहर में अचानक आंधी तूफान चलने लगी। जिसके बाद तेज हवाओं के साथ तेज बारिश भी हुई। जिससे राजधानी की सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित हो गई और कई जगहों पर बड़ा हादसा भी हो गया। यहां तेज आंधी के कारण कई टन वजनी शेड गिर गया। जिससे कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गई।

Read More: Owaisi on Caste Census: जाति जनगणना पर ओवैसी के मोदी सरकार से सवाल.. पूछा, कब शुरू करेंगे और कब तक पूरा करेंगे”? बताएं’..

Raipur Weather News वहीं दूसरी ओर नया रायपुर में भी बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि मौसम का मिजाज ऐसा बदला कि नया रायपुर स्थित मंत्रालय भवन भी इसकी चपेट में आ गया। गुरुवार दोपहर बाद आई तेज आंधी और तूफान ने राजधानी के कई इलाकों में तबाही मचाई, और इसका सबसे बड़ा असर मंत्रालय भवन पर देखने को मिला, जहां पूरी बिल्डिंग के कांच चकनाचूर हो गए।

Read More: Election Commission New Initiatives: मतदाता सूचियों की सटीकता में सुधार लाने चुनाव आयोग ने की तीन नई पहल, जानें यहां 

आपको बता दें कि गुरुवार को राजधानी रायपुर में अचानक मौसम का मिजाज बदले से कई जगहों पर जालमाल की खबर सामने आई है। देवेंद्र नगर चौंक पर लगे सिग्नल का वजनी शेड भी गिर गया। जिससे कई गाड़ियां दब गई। बताया जा रहा है कि इस वक्त कई लोग मौजूद थे। हालांकि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानी की खबरें सामने नहीं आई है।

रायपुर में तूफान के कारण क्या-क्या नुकसान हुआ?

कई इलाकों में पेड़ गिरे, ट्रैफिक बाधित हुआ, मंत्रालय भवन के कांच टूटे और सिग्नल शेड गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हुए।

देवेंद्र नगर में शेड गिरने से कोई घायल हुआ क्या?

फिलहाल किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है।

मंत्रालय भवन में कांच टूटने की वजह क्या रही?

अचानक तेज रफ्तार आंधी ने खिड़कियों और शीशों को नुकसान पहुंचाया जिससे कांच टूटकर नीचे गिर गए।