प्रदेश के सात मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्रों में गौठान के काम अधूरे, अगस्त तक सभी को पूरा करने का निर्देश

प्रदेश के सात मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्रों में गौठान के काम अधूरे! Gothan incomplete in assembly constituencies of 7 ministers

  •  
  • Publish Date - June 26, 2022 / 06:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

रायपुर: Gothan incomplete देश सरकार के सबसे महत्वपूर्ण नरवा गरुवा घुरुवा बाड़ी योजना की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समीक्षा कर रहे हैं। गौठान योजना की समीक्षा में ये बात सामने आई है कि प्रदेश के सात मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्रों में गौठान के काम अधूरे पड़े हैं।

Read More: शिवसेना में राजनीतिक संकट सच और झूठ की लड़ाई, लेकिन जीतेंगे तो हम ही: मंत्री आदित्य ठाकरे

Gothan incomplete हम आपको बता दें कि प्रदेश के निकायों में 178 गौठान स्वीकृत हुए थे। जिन निकायों में गौठान के काम अधूरे पड़े हुए हैं, नगरीय प्रशासन विभाग ने ऐसे 61 निकायों के कमिश्नर और सीएमओ को नोटिस जारी किया है। इसके साथ साथ अगस्त तक सभी स्वीकृत गौठानों को पूरा करने का निर्देश दिया है।

Read More: फिर लगेगा लॉकडाउन? कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में बढ़ोतरी को देखते हुए इस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने दिया ये निर्देश

इधर भाजपा के नेताओं ने इस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को कांग्रेस के जन प्रतिनिधि भी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। ये योजना भ्रष्टाचार का माध्यम बनी हुई है।जिन जगहों में गौठान बन गए थे वो भी दुर्दशा झेल रहे हैं।

Read More: चाय नहीं, लस्सी और सत्तू पीजिए, लोगों को मिलेगा रोजगार, अर्थव्यवस्था भी होगी मजबूत, इस देश की सरकार ने लोगों को दी नसीहत