पोरा पर्व पर इन कर्मचारियों को बड़ी सौगात, सरकार ने सैलरी में बढ़ोतरी का किया ऐलान
पोरा पर्व पर इन कर्मचारियों को बड़ी सौगात : Government announced increase Safai workers salary on Pora Festival
Government Increase Safai workers salary
रायपुरः Government Increase Safai workers salary छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के अंशकालीन स्कूल सफ़ाई कर्मचारियों को पोरा तिहार के मौके पर बड़ा तोहफा दिया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने अंशकालीन स्कूल सफ़ाई कर्मचारियों के विशेष अनुदान में 300 रुपए की बढ़ोत्तरी की। सीएम भूपेश बघेल ने इसका ऐलान किया है। सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश के 43301 अंशकालीन स्कूल सफ़ाई कर्मियों को लाभ मिलेगा।
Read more : सलमान ने बॉलीवुड में पूरे किए 34 साल, अपकमिंग फिल्म से शेयर किया फर्स्ट लुक, फैंस को कहा शुक्रिया
Government Increase Safai workers salary बता दें कि छत्तीसगढ़ के अंशकालीन स्कूल सफ़ाई कर्मचारी अपनी मांगों को कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे। कल ही सफ़ाई कर्मचारियों हड़ताल वापसी का ऐलान किया है। कर्मचारी 5 महीने से कलेक्टर दर पर मानदेय को लेकर आंदोलन कर रहे थे। हालांकि सफ़ाई कर्मचारियों ने 300 रुपए बढ़ानें को लेकर आपत्ति जताई थी।
Read more : कल सीएम हाउस में मनाया जाएगा पोला का त्यौहार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे नंदी बैल की पूजा
कई कर्मचारी संगठन है हड़ताल पर
छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है। कई कर्मचारी संगठन अपनी मांगों को लेकर राजधानी में प्रदर्शन कर रहे हैं। वन विभाग के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी ने क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं। वन विभाग के 6500 दैनिक वेतनभोगी इस हड़ताल पर में अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं।
पोरा का उपहार देते हुए मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने प्रदेश के अंशकालीन स्कूल सफ़ाई कर्मचारियों के विशेष अनुदान में 300 रुपए की बढ़ोत्तरी की।
इस फैसले से राज्य के 43301 अंशकालीन स्कूल सफ़ाई कर्मियों को लाभ मिलेगा। @SchoolEduCgGov#Chhattisgarh #CGGovt #CGModel #पोरा_तिहार pic.twitter.com/3m6PNJJbiK
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) August 26, 2022

Facebook



