Reported By: Sandeep Shukla
,Drugs Seized In Assam
रायपुरः छत्तीसगढ़ में एक बार फिर IBC24 की खबर का बड़ा असर हुआ है। राजधानी रायपुर के उरला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 12 घंटे के भीतर दो नवजात बच्चों की मौत मामले में अब राज्य सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। राज्य सरकार ने उरला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा अधिकारी पूनम सरकार को बर्खास्त कर दिया है। वहीं प्रभारी डॉक्टर सुनील साहू को निलंबित कर दिया है।
बता दें कि दो दिन पहले राजधानी रायपुर के उरला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला डॉक्टर और नर्स की लापरवाही से दो बच्चों की मौत हो गई थी। IBC24 ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाई थी। इस मामले को लेकर रायपुर CHMO ने जांच के आदेश दिए थे और अब इस मामले को लेकर राज्य सरकार ने कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टर चिकित्सा अधिकारी पूनम सरकार को बर्खास्त कर दिया है। वहीं प्रभारी डॉक्टर सुनील साहू को निलंबित कर दिया है।