SarkarOnIBC24 : एक्शन में दिखी छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सरकार, कैबिनेट की बैठक में लिए बड़े फैसले

Government of CG and MP in Action : आज मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकार एक्शन में दिखी। मंत्रियों को विभाग बंटवारे के बाद दोनों राज्य की सरकार

  •  
  • Publish Date - January 3, 2024 / 11:45 PM IST,
    Updated On - January 3, 2024 / 11:45 PM IST

रायपुर/भोपाल : Government of CG and MP in Action : आज मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकार एक्शन में दिखी। मंत्रियों को विभाग बंटवारे के बाद दोनों राज्य की सरकार ने कैबिनेट बैठक बुलाई। पहली तस्वीर मध्यप्रदेश की मोहन सरकार की है। जिसने अपनी संस्कारधानी जबलपुर में कैबिनेट बैठक बुलाई, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए।

Government of CG and MP in Action : तो दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के साय कैबिनेट की भी अहम बैठक हुई। कैबिनेट ने घोषणापत्र के वादों को पूरा करते हुए CG-PSC भर्ती जांच CBI को सौंपने का फैसला किया। साथ ही धान खऱीदी समेत कड़े और बड़े कदम उठाकर साफ संदेश दिया है। 21 क्विंटल धान खऱीदी और अगले 5 साल मुफ्त चावल समेत कड़े और बड़े कदमों से सरकार ने साफ कर दिया कि प्रदेश में बीजेपी सरकार की प्राथमिकता मोदी की गारंटी को पूरा करने की है।

यह भी पढ़ें : Sai Cabinet Meeting : कितनी गारंटी पूरी..कितनी है बाकी? कैबिनेट की बैठक के बाद विपक्ष उठा रहा सवाल 

यह भी पढ़ें : CM Mohan Cabinet Meeting : कैबिनेट मीट का बहाना..’24’ पर है निशाना! भाजपा ने लिखनी शुरू की लोकसभा चुनाव की स्क्रिप्ट