government primary school dilapidated

Kawardha News: जर्जर भवन में बारिश की टपकते पानी के बीच पढ़ाई करने को मजबूर बच्चे, ऐसे में कैसे पढ़ेगा इंडिया, कैसे बढ़ेगा इंडिया

Kawardha News: जर्जर भवन में बारिश की टपकते पानी के बीच पढ़ाई करने को मजबूर बच्चे, ऐसे में कैसे पढ़ेगा इंडिया, कैसे बढ़ेगा इंडिया government primary school dilapidated

Edited By :   Modified Date:  July 25, 2023 / 03:22 PM IST, Published Date : July 25, 2023/3:18 am IST

कवर्धा: government primary school dilapidated कवर्धा जिले में वनांचल क्षेत्र के शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे जर्जर भवन में बारिश की टपकते पानी के बीच पढ़ाई करने को मजबूर है। हम बात कर रहे हैं शासकीय प्राथमिक स्कूल चिल्फी की जहां कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक कुल 106 बच्चे अध्ययनरत हैं, लेकिन यहां तीन कमरे में ही पांच कक्षाएं संचालित की जाती है मतलब एक कमरे में दो कक्षा। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां के पढ़ाई की स्तर क्या होगी।

Pendra News: सोन नदी पर बना डायवर्शन बांध हुआ जर्जर, बांध से हो रहा पानी का रिसाव, मंडरा रहा है बड़ा हादसा होने का खतरा

government primary school dilapidated बच्चों का कहना है कि भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है और हल्की बारिश होते ही छत से पानी टपकने लगता है। ऐसे में कैसे पढ़ेगा इंडिया, कैसे बढ़ेगा इंडिया बड़ा सवाल है। वहीं प्रधान पाठक का कहना है कि भवन की कमी की वजह से एक साथ कक्षा संचालन किया जाता है। नए भवन का निर्माण शुरू हो गया है फिर समस्या दूर होने का दावा कर रहे हैं।वहीं डीईओ ने नए भवन निर्माण हो रहा है और यदि एक कमरे में दो कक्षाएं संचालित हो रही है तो जांच कराने की बात कही है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें