Manendragarh News: ‘पूरे जिले में चल रही हिटलरशाही’, पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कलेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप, पीएम समेत इन लोगों से की शिकायत
Manendragarh News पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कलेक्टर की शिकायत पीएम, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से की है।
Manendragarh News/Image Credit: IBC24.in File Photo
- पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कलेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप।
- गुलाब कमरो ने पीएम, सीएम और मुख्य सचिव से की कलेक्टर की शिकायत।
- 19 जनवरी को कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेगी कांग्रेस।
Manendragarh News: मनेन्द्रगढ़: भरतपुर-सोनहत सीट से पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता गुलाब कमरों एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं (Manendragarh News)। पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने (Gulab Kamro News) कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं पूर्व विधायक कमरो ने इस कलेक्टर की शिकायत प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से की है। वहीं अब ये मामला तूल पकड़ते जा रहा है। कोंग्रस ने कलेक्टर कार्यालय घेराव करने का भी ऐलान किया है। इस प्रदर्शन में कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत भी शामिल होंगी।
पूर्व विधायक ने कलेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप
Manendragarh News: भरतपुर-सोनहत सीट से पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के कलेक्टर डी. राहुल वेंकट पर गंभीर आरोप लगाए हैं। (Gulab Kamro News)पूर्व विधायक ने कहा कि, कलेक्टर राहुल खुद को सरकार से ऊपर समझते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि, पुरे जिले में हिटलरशाही चल रही है। कलेक्टर हर जगह हिटलरशाही चला रहे हैं। इतना ही नहीं पूर्व विधायक ने कलेक्टर पर नियुक्ति में भ्रष्टाचार, कर्मचारियों की सेवा समाप्त करने के भी आरोप लगाए हैं।
19 जनवरी को प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
Manendragarh News: पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि, उन्होंने कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की शिकायत प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से शिकायत की है। पूर्व विधायक गुलाब कमरो (Gulab Kamro News) ने बताया कि, कलेक्टर की बढ़ती हिटलरशाही के विरोध में कांग्रेस 19 जनवरी को कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेगी। उन्होंने बताया कि, इस प्रदर्शन में कोरबा से कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत भी शामिल होंगी।
पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कलेक्टर पर लगाया आरोप- “खुद को सरकार से ऊपर समझते हैं कलेक्टर राहुल” #Manendragarh #Chhattisgarh #GulabKamro @MCBDistrictCG https://t.co/2k1fVl2lRB
— IBC24 News (@IBC24News) January 17, 2026
इन्हे भी पढ़ें:-
- Phool Singh baraiya Controversy: फूल सिंह बरैया के बयान ने पकड़ा तूल, सीएम डॉ मोहन यादव ने राहुल गांधी से कर दी बड़ी मांग, आप भी देखें वीडियो
- 8th Pay Commission Big Declaration: इन राज्यों में 26 जनवरी से लागू हो जाएगा 8वां वेतनमान!.. कर्मचारियों को मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी या जुड़ेगा एरियर्स?.. पढ़ें क्या है ताजा अपडेट्स..
- Panchayat Secretary Salary: अब पंचायत सचिवों को भी मिलेगी 7th Pay Commission के तहत सैलरी, वाहन भत्ते में भी वृद्धि, आदेश जारी

Facebook


