शह मात The Big Debate: जमीन हड़प..किसकी नीति..जुमलों में उलझी राजनीति! क्या वाकई कांग्रेस की आदत जमीन हड़पने की रही है? देखिए पूरी रिपोर्ट

CG Politics: जमीन हड़प..किसकी नीति..जुमलों में उलझी राजनीति! क्या वाकई कांग्रेस की आदत जमीन हड़पने की रही है? देखिए पूरी रिपोर्ट

शह मात The Big Debate: जमीन हड़प..किसकी नीति..जुमलों में उलझी राजनीति! क्या वाकई कांग्रेस की आदत जमीन हड़पने की रही है? देखिए पूरी रिपोर्ट

CG Politics | Photo Credit: IBC24

Modified Date: July 8, 2025 / 11:50 pm IST
Published Date: July 8, 2025 11:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर विवाद
  • कांग्रेस का पलटवार
  • सियासत गरमाई

रायपुर: CG Politics सोमवार को खरगे गए, बयान दे गए तो मंगलवार दिनभर उनके बयानों की नुक्ताचीनी होती रही। बात कुछ खास नहीं लेकिन खामखा का सियासी बखेड़ा जरूर खड़ा हुआ। खरगे जल जंगल जमीन की बात कहना चाहते थे पर जमीन का जिक्र छूट गया। बीजेपी ने इस बात को लपका तो कांग्रेस ने जंगल और जमीन को ही सरकार के खिलाफ बड़ा सियासी हथियार बनाने का ऐलान किया। केवल बयानों पर जाएं तो लड़ाई नतीजा भी ढाक के तीन पात वाला दिखेगा। सवाल ये है कि क्या वाकई कांग्रेस जंगल-जमीन मुद्दे पर सीरीयसली सरकार को घेरने तैयारी कर चुकी है, क्या सरकार इसके लिए तैयार है?

Read More: शह मात The Big Debate: FIR पर सियासी शोर..बिगड़े बोल पर रण घनघोर, अशोकनगर का प्रदर्शन आखिर कितना असरदार? देखिए पूरी रिपोर्ट 

CG Politics सोमवार को राजधानी रायपुर में कांंग्रेस ने बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया। साइंस कॉलेज मैदान पर किसान,जवान संविधान रैली कर केंद्र और राज्य सरकार को निशाने पर लिया। मंच से छत्तीसगढ़ में पेड़ों की कटाई पर घेरते-घेरते कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जल-जंगल के आगे जमीन बोलते-बोलते अटक गए। बीजेपी ने खरगे के भाषण के इसी हिस्से के वायरल वीडियो पर सीधे खरगे को निशाने पर लिया। गृहमंत्री विजय शर्मा ने X-पोस्ट कर तंज कसा की, जमीन हड़पने की कांग्रेस की पुरानी आदत है, वहीं मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि देश-प्रदेश से कांग्रेस की ही जमीन खिसक चुकी है।

 ⁠

Read More: Vande Bharat: बिहार में आएगी ‘बाहर’..आरक्षण पर आर-पार, क्या अब बिहार के बाहर की महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35% आरक्षण नहीं मिलेगा? देखिए पूरी रिपोर्ट 

इधर, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं ने इसे बीजेपी की घबराहट बताते हुए राज्य सरकार पर पटलवार किया, पूर्व CM भूपेश बघेल ने X-पोस्ट में लिखा बीजेपी नेता अभियान चला रहे हैं एक पेड़ मां के नाम और दूसरी तरफ पूरा जंगल अडानी के नाम कर चुके हैं। PCC चीफ ने दावा किया कि विपक्ष, पूरी मुखरता से तमनार जंगल कटाई के मुद्दे को सदन से सड़क तर उठाएगा।

Read More: मराठी की लड़ाई..’गंदी भाषा’ पर आई, क्या महाराष्ट्र अब हिंदी विरोध का नया केंद्र बन रहा है? देखिए पूरी रिपोर्ट 

कल भी अपनी रैली के मंच से खरगे ने सीधे-सीधे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बार-बार छत्तीसगढ़ आने पर सवाल उठाए थे, बस्तर के जंगलों को उद्योगपतियों के लिए साफ और सेफ करने के आरोप लगाए थे। जिस पर आज बीजेपी ने मौका मिलते ही कटाक्ष किया। कुल मिलाकर सवाल ये है कि क्या प्रदेश में जंगल कटाई पर बड़ी सियासी लड़ाई बनने जा रही है?


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।