शह मात The Big Debate: जमीन हड़प..किसकी नीति..जुमलों में उलझी राजनीति! क्या वाकई कांग्रेस की आदत जमीन हड़पने की रही है? देखिए पूरी रिपोर्ट
CG Politics: जमीन हड़प..किसकी नीति..जुमलों में उलझी राजनीति! क्या वाकई कांग्रेस की आदत जमीन हड़पने की रही है? देखिए पूरी रिपोर्ट
CG Politics | Photo Credit: IBC24
- मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर विवाद
- कांग्रेस का पलटवार
- सियासत गरमाई
रायपुर: CG Politics सोमवार को खरगे गए, बयान दे गए तो मंगलवार दिनभर उनके बयानों की नुक्ताचीनी होती रही। बात कुछ खास नहीं लेकिन खामखा का सियासी बखेड़ा जरूर खड़ा हुआ। खरगे जल जंगल जमीन की बात कहना चाहते थे पर जमीन का जिक्र छूट गया। बीजेपी ने इस बात को लपका तो कांग्रेस ने जंगल और जमीन को ही सरकार के खिलाफ बड़ा सियासी हथियार बनाने का ऐलान किया। केवल बयानों पर जाएं तो लड़ाई नतीजा भी ढाक के तीन पात वाला दिखेगा। सवाल ये है कि क्या वाकई कांग्रेस जंगल-जमीन मुद्दे पर सीरीयसली सरकार को घेरने तैयारी कर चुकी है, क्या सरकार इसके लिए तैयार है?
CG Politics सोमवार को राजधानी रायपुर में कांंग्रेस ने बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया। साइंस कॉलेज मैदान पर किसान,जवान संविधान रैली कर केंद्र और राज्य सरकार को निशाने पर लिया। मंच से छत्तीसगढ़ में पेड़ों की कटाई पर घेरते-घेरते कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जल-जंगल के आगे जमीन बोलते-बोलते अटक गए। बीजेपी ने खरगे के भाषण के इसी हिस्से के वायरल वीडियो पर सीधे खरगे को निशाने पर लिया। गृहमंत्री विजय शर्मा ने X-पोस्ट कर तंज कसा की, जमीन हड़पने की कांग्रेस की पुरानी आदत है, वहीं मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि देश-प्रदेश से कांग्रेस की ही जमीन खिसक चुकी है।
इधर, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं ने इसे बीजेपी की घबराहट बताते हुए राज्य सरकार पर पटलवार किया, पूर्व CM भूपेश बघेल ने X-पोस्ट में लिखा बीजेपी नेता अभियान चला रहे हैं एक पेड़ मां के नाम और दूसरी तरफ पूरा जंगल अडानी के नाम कर चुके हैं। PCC चीफ ने दावा किया कि विपक्ष, पूरी मुखरता से तमनार जंगल कटाई के मुद्दे को सदन से सड़क तर उठाएगा।
कल भी अपनी रैली के मंच से खरगे ने सीधे-सीधे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बार-बार छत्तीसगढ़ आने पर सवाल उठाए थे, बस्तर के जंगलों को उद्योगपतियों के लिए साफ और सेफ करने के आरोप लगाए थे। जिस पर आज बीजेपी ने मौका मिलते ही कटाक्ष किया। कुल मिलाकर सवाल ये है कि क्या प्रदेश में जंगल कटाई पर बड़ी सियासी लड़ाई बनने जा रही है?

Facebook



