Reported By: Sunil Sahu
,Baloda Bazar Cyber Fraud News/Image Credit: IBC24
बलौदाबाजार: Baloda Bazar Cyber Fraud News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बलौदा बाजार की स्पेशल टीम ने सायबर ठगी मामले में पुलिस आरक्षक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरक्षक पर ढाई करोड़ से ज्यादा की ठगी करने का आरोप है। आरोपी ने कई म्यूल अकाउंट से भी ठगी की वारदात को अंजाम दिया था।
Baloda Bazar Cyber Fraud News: मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए आगे आरक्षक का नाम हेमंत नायक है। आरोपी हेमंत ने ठगी करने के लिए SP के नाम से फर्जी इमेल ID बनाकर रखी थी। आरोपी पहले बिजनेसमैन बिल्डरों के खातों की जानकारी लेकर उन्हें फ्रिज करता था और उसके बाद SP बनकर खतों को अनफ्रिज करने के एवज में उनसे मोटी रकम वसूलता था। आरोपी ने अब तक ढाई करोड़ से ज्यादा की ठगी की है।
साइबर ठगी मामले में आरक्षक गिरफ्तार || आगे देखिए दूसरी बड़ी खबर
— IBC24 News (@IBC24News) July 13, 2025
Baloda Bazar Cyber Fraud News: इतना ही नहीं आरोपी ने कई म्यूल अकाउंट के जरिए भी ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। इस बात की जानकारी जब स्पेशल टीम को हुई तो उन्होंने आरोपी हेमंत नायक की तालश शुरू की और बलौदा बाजार की स्पेशल टीम ने सारंगढ़ से आरोपी हेमंत नायक को गिरफ्तार किया है। फ़िलहाल टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है।