गृह मंत्री अमित शाह ने दिया नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन चलाने के निर्देश, बैठक में सीएम साय समेत बड़े अधिकारी शामिल

गृह मंत्री अमित शाह ने दिया नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन चलाने के निर्देश, बैठक में सीएम साय समेत बड़ी अधिकारी शामिल

  •  
  • Publish Date - January 21, 2024 / 09:04 PM IST,
    Updated On - January 21, 2024 / 09:05 PM IST

Amit Shah Min-to-Min Khajuraho Programme

Amit shah on naxalism: रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज विधानसभा परिसर में वामपंथी उग्रवाद प्रभाग (एलडब्ल्यूई) की समीक्षा की और नक्सल अभियान को लेकर बैठक ली । बैठक में नक्सल प्रभावित जिलों के एसपी को नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन चलाने का प्लान तैयार करने के निर्देश दिया गया है। इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, गृह मंत्री विजय शर्मा, गृह विभाग और अर्धसैनिक बलों के अफसर नक्सली प्रभावित जिलों के एसपी और कलेक्टर मौजूद रहे।

read more: PCC चीफ दीपक बैज ने उड़ान भरने से पहले अपनी बेटियों समेत तीन लोगों को फ्लाइट से उतारा, वजह कर देगी हैरान

अमित शाह ने बैठक में सभी एसपी कलेक्टरों को अपने अपने इलाको में विकास कार्य तेज करने, सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने, लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने अधोसंरचना का विकास करने का निर्देश दिया गया है । बैठक में नक्सल प्रभावित जिलों में अच्छा काम करने वाले एसपी कलेक्टरों की सराहना की गई और नक्सली प्रभावित जिलों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई ।

read more: Loksabha Election 2024: Chhattisgarh में Janjgir सहित इन सीटों BJP ने कर दिया खेला | CGBJP

बैठक में गृह मंत्री ने नक्सली प्रभावित जिलों के एसपी कलेक्टर और अर्धसैनिक बलों के अफसरों को नक्सलवाद को खत्म करने की दिशा में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया । प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे, उन्होंने नक्सल मामलों को लेकर बैठक ली है और प्रबोधन कार्यक्रम में भी शामिल हुए ।