CG Politics: पुलिस भर्ती प्रक्रिया को लेकर PCC चीफ ने उठाए सवाल तो भड़के गृहमंत्री विजय शर्मा, दिया करारा जवाब, नक्सलवाद पर भी कही ये बड़ी बात

पुलिस भर्ती प्रक्रिया को लेकर PCC चीफ ने उठाए सवाल तो भड़के गृहमंत्री विजय शर्मा, Home Minister Vijay Sharma was enraged when PCC chief raised questions about police recruitment process

CG Politics: पुलिस भर्ती प्रक्रिया को लेकर PCC चीफ ने उठाए सवाल तो भड़के गृहमंत्री विजय शर्मा, दिया करारा जवाब, नक्सलवाद पर भी कही ये बड़ी बात

CG Politics. Image Source- IBC24

Modified Date: December 11, 2025 / 08:02 pm IST
Published Date: December 11, 2025 8:00 pm IST

रायपुरः CG Politics: छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के उन आरोपों पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने राज्य सरकार पर कई आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि जंगल और जेल दोनों से पुनर्वास की नीति सरकार की है। सरकार की पुनर्वास नीति के तहत समर्पण के बाद पाँच वर्ष तक संतोषजनक आचरण रखने वाले नक्सलियों के मामलों की समीक्षा कर उन्हें वापस लेने का प्रावधान है। इसी नीति के आधार पर करीब ढाई सौ मामलों की वापसी की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस दल भ्रम फैलाकर नक्सलियों का समर्थन करने की कोशिश कर रही है। शर्मा ने कहा कि “कांग्रेस पाँच साल सरकार में रही, तब उन्होंने ऐसे मामलों की समीक्षा क्यों नहीं की?”

कांस्टेबल भर्ती पर कांग्रेस के आरोप खारिज

CG Politics: कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी के कांग्रेस के आरोपों पर गृहमंत्री ने कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी सरकार के दौरान भर्ती परीक्षा आयोजित ही नहीं कर पाई थी, इसलिए अब परीक्षा को विवादित बनाने की कोशिश न करे। शर्मा ने दावा किया कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है फिजिकल टेस्ट में मिले अंक पर अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर होते हैं और लिखित परीक्षा के अंक भी उन्हें पता होते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी उम्मीदवार को शिकायत हो तो अधिकारी उसे सुनने के लिए तैयार हैं।

 ⁠

अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर तैयारी तेज

गृहमंत्री शर्मा ने जानकारी दी कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार शाम रायपुर पहुंचेंगे। वे बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे। इस आयोजन में नक्सल पीड़ितों, आत्मसमर्पित नक्सलियों और बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया है। शर्मा ने कहा कि शाह के आगमन से इन लोगों का मनोबल और अधिक बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।