Publish Date - April 12, 2025 / 11:47 PM IST,
Updated On - April 12, 2025 / 11:55 PM IST
CG Ki Baat | Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
मुख्यमंत्री ने चंगाई सभाओं और मिशनरी फंडिंग के जरिए धर्मांतरण की बढ़ती समस्या को स्वीकार किया।
कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह धर्मांतरण रोकने में नाकाम रही है, जबकि खुद सरकार में है।
धर्मांतरण के कारण गांवों में वर्ग संघर्ष जैसे हालात पैदा हो रहे हैं, जिससे सामाजिक ताने-बाने पर असर पड़ रहा है।
रायपुर: CG Ki Baat छत्तीसगढ़ का बड़ा आदिवासी बहुल हिस्सा धर्मांतरण की समस्या से जूझता रहा है। पक्ष-विपक्ष में धर्मांतरण का संरक्षक कौन इसे लेकर बहस के कई दौर चले लेकिन दूसरी तरफ जमीन पर परिवार-परिवार, गांव के गांव धर्मांतरित होते रहे। पहले धर्मांतरण पर कांग्रेस को घेरने वाली बीजेपी अब खुद सरकार में है, और धर्मांतरण अब भी एक बड़ा और गंभीर मुद्दा है। सवाल बार-बार पूछा जाता है क्या कानून कमजोर है या प्रशासन उदासीन क्यों धड़ल्ले से होता है कन्वर्जन अब सरकार भी मानती है कि मिशनरी की फंडिंग से, चंगाई सभा की आड़ में चमत्कार का जादुई खेल दिखाकर धर्म बदलने माहौल बनाया जाता है।
CG Ki Baat तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का भी स्वीकार कर रहे हैं कि प्रदेश में धर्मांतरण हो रहा है और अब उसके लिए चंगाई सभा एक बड़ा माध्यम बने दिखते हैं। प्रदेश के मुखिया मानते हैं कि चंगाई सभाओं तक भोले-भाले आदिवासियों, ग्रामीणों, गरीब-बीमार लोगों को लाना और उन्हें जादुई पानी पिलाकर बीमारी ठीक करने का ढोंग रचा जाता है और ये सब होता है क्रिश्चियन मिशनरी के बैकअप से CM का सीधा आरोप है कि अब, गांव-गांव प्रोफेशनल तरीके से धर्मांतरण कराने पेड वर्कर तक काम पर लगाए जाते हैं।
इधर, विपक्ष का कहना है कि हमपर आरोप लगाने की बीजेपी अब खुद सरकार में है और धर्मांतरण रोक पाने में नाकाम है। कांग्रेस ने सवाल उठाया कि अगर सरकार को लगता कि चंगाई सभाएं इसका जरिया हैं तो ये प्रशासन की नाक के नीचे हो कैसे रहा है?
कड़वा सच है कि सरकार चाहे जिस दल की हो दावे चाहे जितने कर लो लेकिन धर्मांतरण रुका नहीं है। संविधान में मिले अधिकारों की दुहाई देकर, अपनी मर्जी से धर्मांतरण का राग अलाप कर भय, लालच और चमत्कार की चमक दिखाकर बड़े पैमाने पर कन्वर्जन कराया जाता है, जिससे अब गांवों में वर्ग संघर्ष जैसे हालात तक बनने लगे हैं। सवाल है अगर वाकई सरकार को धर्मांतरण का तरीका पता है तो इस पर कैसे और कब अंकुश लगेगा?
धर्मांतरण क्या है और यह क्यों हो रहा है छत्तीसगढ़ में?
धर्मांतरण का मतलब है किसी व्यक्ति का एक धर्म से दूसरे धर्म में बदलना। छत्तीसगढ़ में यह समस्या आदिवासी क्षेत्रों में बढ़ी हुई है, जहां मिशनरी फंडिंग, चंगाई सभाओं और चमत्कारी पानी के जरिए लोगों का धर्म बदला जा रहा है। प्रदेश सरकार भी इस पर चिंतित है और इसे रोकने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक इसका प्रभावी समाधान नहीं निकल पाया है।
क्या सरकार धर्मांतरण पर नियंत्रण पा सकती है?
छत्तीसगढ़ सरकार का कहना है कि मिशनरी फंडिंग और चंगाई सभाओं के जरिए धर्मांतरण बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने यह स्वीकार किया है कि अब गांव-गांव में प्रोफेशनल पेड वर्कर्स का सहारा लेकर धर्मांतरण कराया जा रहा है। हालांकि, विपक्ष का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण यह सब हो रहा है। इस पर सरकार को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।
क्या धर्मांतरण को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ में कोई कानून है?
फिलहाल छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को रोकने के लिए कोई विशेष कानून नहीं है, लेकिन राज्य सरकार इसे गंभीर मुद्दा मानते हुए सक्रिय है। विपक्षी पार्टियां सरकार से सवाल करती हैं कि अगर धर्मांतरण पर रोक लगानी है तो प्रशासन इसे रोकने में क्यों नाकाम है।