निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सैकड़ों ने उठाया लाभ, ग्रामीणों की निःशुल्क जाँच के साथ ही बांटी गई दवाईयां

इस शिविर में डा. प्रीति मित्तल, डॉ. दीपिका रजक, डॉ.जी.के.मित्तल, प्रशांत पांडेय, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. सोम्या तिवारी ने 375 ग्रामीणों की निःशुल्क जाँच की एवं उचित मेडिसिन प्रदान की।

  •  
  • Publish Date - May 14, 2023 / 05:27 PM IST,
    Updated On - May 14, 2023 / 05:28 PM IST

Free health camp: बिलासपुर। ग्राम रमताला में संस्था मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसाइटी द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन डी एल एस पी जी महाविद्यालय एवं सध्या फाउंडेशन के सहयोग से किया गया। आपको बताते चले की पिछले कुछ महीनों से ग्राम रमतला में संस्था द्वारा सर्वे का कार्य किया जा रहा है, जिसमे लोगों की स्वास्थ्य समस्या उभर कर सामने आ रही थी जिसे मद्देनज़र रखते हुए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।

read more:  भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और नितिन नबीन कल आएंगे राजधानी, लेंगे प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

इस स्वास्थ्य परीक्षण ​शिविर में मुख्य रूप से नेत्र परीक्षण, दंत परीक्षण, मेडिसिन चिकित्सक, आयुर्वेद चिकित्सा, उचित परामर्शदाता, स्त्री रोग परीक्षण आदि कराया गया, शिविर में पूरे ग्रामवासियों ने लाभ प्राप्त किया एवं उचित सलाह प्राप्त किया। इस शिविर में डा. प्रीति मित्तल, डॉ. दीपिका रजक, डॉ.जी.के.मित्तल, प्रशांत पांडेय, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. सोम्या तिवारी ने 375 ग्रामीणों की निःशुल्क जाँच की एवं उचित मेडिसिन प्रदान की।

read more: सरकार ने होटलों के लिए नई गाइडलाइन, अब दिल खोलकर वेज-नॉनवेज होटल में भोजन कर सकेंगे शाकाहारी खाने वाले

इस दौरान कोनी पुलिस द्वारा निजात कार्यक्रम का आयोजन किया गया, संस्था की अध्यक्ष अंकिता पाण्डेय शुक्ला के द्वारा सभी अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।