Bhilai news: पति बना हैवान.. पत्नी के सिर पर लोटे से किया ताबड़तोड़ वार, इस वजह से दी दर्दनाक मौत की सजा
Husband killed his wife in Bhilai due to character doubt पति बना हैवान.. पत्नी के सिर पर लोटे से किया ताबड़तोड़ वार, इस वजह से दी दर्दनाक मौत की सजा
Husband killed wife by attacking her head with a bronze pot in character doubt
भिलाई। छत्तीसगढ़ की इस्पात नरगी भिलाई से रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पति का शक इस कदर बढ़ गया की उसने अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। पति और पत्नी के बीच शक आ जाता है तो पूरा परिवार टूट जाता है। ऐसा ही एक मामला जामुल थाना अंतर्गत आज सामने आया है। पूरा घटना जामुल थाना क्षेत्र के लेबर कैंप की बताई जा रही है।
READ MORE: यात्रीगण कृपया ध्यान दें..! बिलासपुर से गुजरने वाली ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहां देखें लिस्ट
बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह आरोपी पति ने घर में सोई पत्नी पर लोटे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की खबर जब पड़ोसियों को लगी तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी याकूब मेनन ने बताया कि आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था और यही वजह थी कि उसने हत्या कर दी। IBC24 से कोमल धनेसर की रिपोर्ट

Facebook



