देवेश दुबे, वाड्रफनगरः Wadrafnagar News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर के त्रिकुंडा थाना क्षेत्र में एक पति ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। उसने अपने मां और पिता के साथ पत्नी को एक हफ्ते तक ना सिर्फ बंधक बनाया, बल्कि उन्हें बेरहमी के साथ प्रताड़ित किया। मुंह में कपड़ा ढूंसकर गर्म पानी में चेहरा डूबाया। महिला ने जैसे-तैसे जान बचाकर थाना पहुंची और अपनी आपबीती बताई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं महिला के सास और ससुर फरार बताए जा रहे हैं, जिसकी तलाश की जा रही है।
Wadrafnagar News: मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला वाड्रफनगर के त्रिकुंडा थाना क्षेत्र का है। महिला का आरोप है कि उन्हें उनके पति और सास-ससुर ने गर्म सलाखों से जलाया। मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसका चेहरा गर्म पानी में डुबोकर मारने की कोशिश की। पीड़िता की मानें तो आरोपी पति का दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध है और वह उससे शादी करना चाहता था। इसलिए उसे मारने की कोशिश की गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी आकाश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है और सास और ससुर फरार बताये जा रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी आकाश तिवारी वाड्रफनगर में चाणक्य एकेडमी नामक का कोचिंग संस्थान संचालित करता है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।