Drunk Teacher Viral Video: ‘एक पाव ही तो पी है’, नशे में स्कूल पहुंचा प्रधान पाठक, कैमरे के सामने कही ये बात

Drunk Teacher Viral Video: प्राथमिक स्कूल बंदरचूँआ के प्रधान पाठक शराब के नशे में स्कूल पहुंचे। उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

  • Reported By: Arun Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - July 14, 2025 / 01:18 PM IST,
    Updated On - July 14, 2025 / 01:18 PM IST

Drunk Teacher Viral Video/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सरकारी स्कूल के शिक्षक शराब पीकर पहुंच रहे विद्यालय।
  • प्राथमिक स्कूल बंदरचूँआ के प्रधान पाठक शराब के नशे में पहुंचे स्कूल।
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो।

बलरामपुर: Drunk Teacher Viral Video: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में संचालित सरकारी स्कूलों में शराब पीकर शिक्षकों के स्कूल पहुंचने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही मामला विकासखंड के दूरस्थ अंचल में संचालित प्राथमिक स्कूल बंदरचूँआ में देखने को मिला है। यहां पदस्थ प्रधान पाठक शराब पीकर स्कूल पहुंचे हैं और जब मीडिया ने उनसे बात की तो कहना था कि, एक पाव ही तो पी है।

यह भी पढ़ें: DMart Share Price: तिमाही नतीजों ने किया निराश, शेयर में बिकवाली तेज, ब्रोकरेज ने डाउन किया टारगेट – NSE:DMART, BSE:540376 

वायरल हो रहा शराबी शिक्षक का वीडियो

Drunk Teacher Viral Video: बलरामपुर जिले के सरकारी स्कूल में शिक्षकों का शराब पीकर स्कूल पहुंचने का यह कोई पहला मामला नहीं है। अक्सर इस तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं, लेकिन शिक्षा विभाग का उदासीन रवैया यह प्रदर्शित करता है कि वह इन पर लगाम कसने में नाकाम हो रहा है। इसी स्कूल में शिक्षक शराब पीकर पहुंचे हुए हैं और उनका कहना है कि, आज उन्होंने मक्का की बुआई की थी तो एक पाव पी लिया।

यह भी पढ़ें: Raipur Railway News: रायपुर के रेलयात्रियों के लिए बड़ी खबर.. कोविड काल से बंद DEMU और MEMU फिर लौटी पटरियों पर.. कल से हो रही शुरू

प्रधान पाठक ने कही ये बात

Drunk Teacher Viral Video: अब जब शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंचेंगे तो बच्चों पर उसका कैसा असर पड़ेगा और शिक्षा की गुणवत्ता कैसी होगी इसका सिर्फ आप अंदाजा लगा सकते हैं। इसके अलावा प्रधान पाठक का यह भी कहना है कि वह आदिवासी समुदाय से आते हैं इसीलिए पी लिए है। मीडिया के सामने वह अपनी गलती भी स्वीकार रहे हैं, लेकिन कब तक आखिर सरकारी स्कूलों की तस्वीर ऐसी ही बने रहेगी क्या कभी सुधार होगा शिक्षक अपनी सैलरी के हिसाब से काम करेंगे यह तो समय ही बताएगा।