नहीं करूंगी फिल्मों में Kissing Scenes…जानिए ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की एक्ट्रेस ऐश्वर्या राज ने क्यों कही ये बात

नहीं करूंगी फिल्मों में Kissing Scenes...जानिए ! I will not do Kissing Scenes in movies...says Actress Aishwarya Raj Bhakuni

नहीं करूंगी फिल्मों में Kissing Scenes…जानिए ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की एक्ट्रेस ऐश्वर्या राज ने क्यों कही ये बात
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: June 5, 2022 12:02 am IST

रायपुर: Aishwarya Raj Bhakuni on Prithviraj अक्षय कुमार अभिनीत ‘सम्राट पृथ्वीराज’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने पहले दिन 10.70 करोड़ रुपए की कमाई की। ‘सम्राट पृथ्वीराज’ शुक्रवार को रिलीज हुई थी और यह महान योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित फिल्म है। इसमें अक्षय कुमार ने पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाया है। जबकि मानुषी छिल्लर ने संयोगिता का किरदार निभाया है। वहीं, छत्तीसगढ़ की बेटी ऐश्वर्या राज भाकुनी ने संयोगिता की बहन का किरदार निभाया है।

Read More: मंत्री ने दिया निर्देश, कार्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने वाला जिला उद्यान अधिकारी निलंबित… 

Aishwarya Raj Bhakuni IBC24 के खबर बेबाक से बात करते हुए ऐश्वर्या राज ने परदे के पीछे की कई अहम बातों का खुलासा किया है। ऐश्वर्या ने बताया कि फिल्म का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा, हालांकि ये मेरा पहला अनुभव नहीं था। पूरी फिल्म की शूटिंग मुंबई में यशराज स्टूडियो में ही हुआ, जो कि सब आसानी से हो गया। और जो हमारे को एक्टर्स थे वो बड़े अच्छे नेचर के थे। बहुत हंसी खेल और मज़ाकिया मिजाज के थे। तो वो जब सेट पी आते थे, तो कोई दबाव नहीं होता था और सब अच्छे से हो जाएगा ये भरोसा होता था। जहां तक नाम की बात है, तो पहला नाम भी बहुत अच्छा था, क्योंकि पृथ्वीराज मेरे फेवरेट एक्टर रहे हैं और वो हमारे इतिहास के इतने बाड़े राजा रहे हैं तो नाम के आगे सम्राट लगाना भी चार चांद लगाता है।

 ⁠

Read More: गला रेतकर 9 साल की बच्ची की हत्या, संदिग्ध अवस्था में मिला शव… 

वहीं, बातचीत के दौरान ऐश्वर्या ने बताया कि आने वाले दिनों में मसाला फिल्में भी करेंगी, लेकिन वो बोल्ड सीन नहीं करेंगी। उनका कहना है कि ऐसा कोई बोल्ड सीन या फिर किसिंग सीन ना करूं, जिससे मेरे माता पिता शर्मिंदा हों। लेकिन अगर फिल्म में ऐसे सीन जरूरी हों तो मैं कोशिश करूंगी।

Read More: हवालात पहुंची ‘लेडी सिंघम’, मंगेतर को गिरफ्तार कर आई थी सुर्खियों में, अब प्रेमी ही कर गया ये कांड!

उन्होंने आगे कहा कि बंद कमरों के पीछे ये गलत नहीं हैं, लेकिन इससे बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ता है। मैं अगर किसी फिल्म में डिमांड आती है तो जरूर करूंगी, लेकिन सिर्फ मसाला के लिए ये नहीं करूंगी। लेकिन बंधकर भी नहीं रहूंगी।

Read More: सिद्धू मूसेवाला को याद करके भावुक हुए नाइजीरियन सिंगर, स्टेज पर छलक गए आंखों से आंसू


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"