IBC24 received Lawrence Bishnoi gang mail, challenged the arrest made in Raipur

IBC24 को आया लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मेल, रायपुर में हुई गिरफ्तारी को दी चुनौती, कहा- हमारे पास हथियारों और शूटरों की कमी नहीं

IBC24 को आया लॉरेंस बिश्नोई गैंग मेल, रायपुर में हुई गिरफ्तारी को दी चुनौती, IBC24 received Lawrence Bishnoi gang mail

Edited By :   Modified Date:  May 30, 2024 / 01:01 AM IST, Published Date : May 29, 2024/9:02 pm IST

रायपुरः IBC24 received Lawrence Bishnoi gang mail पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या और बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर पर गोलियां चलवाने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने IBC24 को एक मेल भेजा है। मयंक सिंह नाम के गैंगस्टर की ओर से भेजे गए इस मेल में मीडिया में चल रही रंगदारी की खबर से इनकार किया गया है और 2 कंपनियों के मालिकों को खुली चुनौती दी गई है कि इनके परिवार से 1-1 सदस्य को कम कर दिया जाएगा।

Read More : Monsoon Updates : भीषण गर्मी के बीच आई राहत भरी खबर, इस राज्य में कल दस्तक दे सकता है मानसून 

IBC24 received Lawrence Bishnoi gang mail मेल के मुताबिक कंपनी पर आरोप है कि कंपनी ने झारखंड पुलिस के साथ साजिश रची थी। साजिश के तहत गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी कराई थी। इस गिरफ्तारी को हम चुनौती के तौर पर लेते हैं। कहा गया है कि कन्सट्रक्शन कंपनी के खिलाफ वारदात का प्लान है। कन्स्ट्रक्शन कंपनी के मालिकों ने गैंग के लोगों को परेशान किया है। गैंग में हथियारों और शूटर की कोई कमी नहीं है। झारखंड में कारोबार करने वाला हमें दरकिनार नहीं कर सकता है।

Read More : Mia Malkova Sexy Video: एडल्ट फिल्म स्टार ने तपती गर्मी में चलाया हुस्न का जादू, अदाएं देख लट्टू हुए फैंस 

‘गैंग में हथियारों और शूटर की कोई कमी नहीं’

बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में पहुंचे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर्स पकड़े गए थे। ये दोनों रायगढ़ और रायपुर के 2 कारोबारी जिनका झारखंड में कंस्ट्रक्शन और कोल का काम है उन्हें मारने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस ने इन्हें पहले ही पकड़ लिया। कहा जा रहा था कि ये वसूली यानी प्रोटेक्शन मनी से जुड़ा मामला है। पर अब IBC24 को मयंक सिंह नाम के गैंग्सटर ने एक मेल भेज के ये साफ किया है कि ये हत्या पैसों के लिए नहीं बल्कि बदला लेने के लिए हो रही थी। इसके साथ ही इस मेल में ये भी लिखा है कि गैंग में हथियारों और शूटर की कोई कमी नहीं और झारखंड में कारोबार करने वाला हमें दरकिनार नहीं कर सकता।