IBC24 With Arun Sao
रायपुर: चुनाव मतलब IBC24.. इस विधानसभा में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के साथ सभी पांच राज्यों के चुनावी हलचल पर IBC24 की पैनी नजर बनी हुई है। उम्मीदवारों के नाम से लेकर नेताओं के प्रचार तक। मतदान से लेकर नतीजों तक हर एक खबर आप तक पहुंचा रहा है IBC24.. हवा हवाई ख़बरों और दावों से दूर IBC24 इस बार कर रहा है सीधे बै नेताओं से चर्चा। चर्चा कभी मैदान पर, तो कभी आसमान पर। फ़िलहाल आज का हमारा यह चुनावी सफर बीता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और लोरमी से प्रत्याशी अरुण साव के साथ। IBC24 की टीम ने पूरा दिन अरुण साव के साथ बिताया और भाजपा के इस चुनावी कवायद को समझने कि कोशिश की। रायपुर से सक्ती व्हाया मुंगेली के इस दौरे के दौरान कैसी रही पूरी बातचीत और क्या है पार्टी की रणनीति? देखें हमारा ये स्पेशल चुनावी कवरेज ‘एक दिन अरुण साव के साथ’..
इन दो उम्मीदवारों के बीच होगा मुकाबला, जनता करेगी फैसला, कौन किसको देता है मात