#IBC24Jansamwad : जनसंवाद के मंच पर युवाओं के हक की लड़ाई, दोनों पक्षों के युवा नेताओं ने एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप, देखें पूरा कार्यक्रम Jansamwad

#IBC24Jansamwad: छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है।

  •  
  • Publish Date - August 6, 2023 / 07:38 PM IST,
    Updated On - August 6, 2023 / 07:38 PM IST

#IBC24Jansamwad

सरगुजा : #IBC24Jansamwad : इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।

read more : #IBC24Jansamwad :देश के प्रधानमंत्री यहां आकर कहते हैं धान का पैसा हम दे रहे हैं, तो वाराणसी के किसान 1100 रुपए में धान क्यों बेच रहे? विनय जायसवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

#IBC24Jansamwad : इसी बीच एक बार फिर छत्तीसगढ़ के सरगुजा में IBC24 का जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।

read more : #IBC24Jansamwad: साफ पेयजल, बिजली विस्तार, ड्रेनेज की समस्या, क्या आप इन्हें दूर कर पाए हैं? सवाल सुनकर रमन अग्रवाल की हो गई बोलती बंद 

जनसंवाद का पांचवा सीजन शुरू हो चुका है जिसका नाम यूथ कितना मजबूत है। इस सत्र में दीपक मिश्रा, युवा कांग्रेस नेता- पार्षद (कांग्रेस), आदित्य भगत, राष्ट्रीय संयोजक, सोशल मीडिया विभाग, AICC (कांग्रेस), विश्वविजय सिंह तोमर, भाजयुमो जिला अध्यक्ष,सरगुजा (भाजपा),रोचक गुप्ता, भाजयुमो जिला उपाअध्यक्ष, सरगुजा (भाजपा) उपस्थित है।

इस सत्र में युवा नेताओं को मंच पर जगह दी गई और प्रदेश मे युवाओं से जुड़े सवाल पूछे गए है। कांग्रेस के युवा कांग्रेस नेता से जब रोजगार को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आज भूपेश बघेल की सरकार में अगर देखा जाए तो युवाओं को रोजगार ​दिया गया है इतना ही नहीं युवाओं के रोजगार लिए कई योजनाओं को भी लागू किया है। और मुझे बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि पूरे हिंदूस्तान में सबसे कम बेरोजगारी दर छग में हैं।

वहीं जब भाजयुमो जिला अध्यक्ष,सरगुजा से विश्वविजय सिंह तोमर से पूछा गया कि आने वाले विस चुनाव में युवाओं को साधने में बीजेपी कितनी सक्षम हैं तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि हमारी बीजेपी पार्टी हमेशा से युवाओं को साथ लेकर चली है और आगें भी चलती रहेगी। प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने पर युवाओं को उनका हक दिलाया जाएगा। इतना ही नहीं भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए ये तक कह दिया कि आज सीएम भूपेश बघेल को चुनाव आते ही युवाओं की याद आने लगी पहले क्यों नहीं आई। बेरोजगारी आज पूरे प्रदेश में अपनी चरम सीमा पर है इसका हल तो राज्य सरकार के पास नहीं है।

इस युवा संवाद में दोनों की पक्षों ने एक दूसरे पर आरोपों की झड़ी लगा दी। इस बीच कुछ दिन पूर्व हुए राज्य में नग्न प्रदर्शन को लेकर बीजेपी नेता ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि युवाओं को छत्तीसगढ़ में नंगा होना पड़ा इससे बड़ शर्म की बात क्या होगी। बता दें कि कुछ दिन पूर्व एक मंत्री का काफिला निकल रहा था तभी कुछ युवाओं ने निर्वस्त्र होकर प्रदर्शन किया और रोजगार, आरक्षण जैसे मामलों में भूपेश सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया था।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें