IG और SSP ने ली ASP-CSP और थाना प्रभारियों की बैठक, लगातार बढ़ रहे अपराधों पर कड़ाई से नकेल कसने के दिए निर्देश

IG and SSP held meeting with ASP-CSP and station in-charge :  राजधानी में लगातार बढ़ रहे अपराधों के बीच IG रायपुर रेंज ओपी पाल और SSP प्रशांत

  •  
  • Publish Date - July 25, 2022 / 11:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

RAIPUR POLICE

रायपुर : IG and SSP held meeting with ASP-CSP and station in-charge :  राजधानी में लगातार बढ़ रहे अपराधों के बीच IG रायपुर रेंज ओपी पाल और SSP प्रशांत अग्रवाल ने जिले के सभी ASP और CSP एवं TI समेत निचले स्तर के कर्मचारियों की बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने गुंडे बदमाशों पर नकेल कसने कड़े निर्देश दिये है।

यह भी पढ़े : यहां हुई जमकर गोलीबारी, पुलिस ने दी सख्त चेतावनी, सड़क का एक बड़ा हिस्सा बंद… 

सभी इलाकों में कड़ाई से गश्त करने के दिए निर्देश

IG and SSP held meeting with ASP-CSP and station in-charge :  इस बैंठक में रायपुर जिले में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं को रोकने के लिए सभी इलाकों में कड़ाई से गश्त करने के भी निर्देश दिये है। पुलिस कंट्रोल रूम के सी-4 बिल्डिंग के सभागार में आय़ोजित इस बैठक में अड्डेबाजो पर नकेल कसते हुए शहर में घरेलू चाकू के साथ साथ चोरी-छिपे चायनीज चाकू बेचने वालो के खिलाफ थानेवार अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया।

यह भी पढ़े : शहर में आज इतने घंटे तक बिजली सप्लाई रहेगी बंद, सुबह 10 बजे से पहले निपटा लें सारे काम, नहीं तो होगी भारी परेशानी 

पहली बार बैठक में शामिल हुए पैट्रोलिंग में तैनात सिपाही

IG and SSP held meeting with ASP-CSP and station in-charge :  इस दौरान पहली बार सभी थानो की पैट्रोलिंग में तैनात सिपाही-हवालदारो को भी बैठक में शामिल कर IG और SSP ने रात्रिगश्त में देर रात सड़को पर आने जाने वाले प्रत्येक संदेहियो को रोकने टोकने के निर्देश दिये है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें