IBC24 की खबर का असर, तोड़ा जाएगा ऑक्सीजोन के सामने निर्माणाधीन चौराहा

Impact of IBC24 news : IBC24 की खबर का बड़ा असर हुआ है। राजधानी रायपुर के ऑक्सीजोन के सामने निर्माणाधीन चौराहे को तोड़ा जाएगा।

  •  
  • Publish Date - May 5, 2023 / 05:02 PM IST,
    Updated On - May 5, 2023 / 05:02 PM IST

Impact of IBC24 news

रायपुर : Impact of IBC24 news : राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां IBC24 की खबर का बड़ा असर हुआ है। राजधानी रायपुर के ऑक्सीजोन के सामने निर्माणाधीन चौराहे को तोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें : इंतजार हुआ खत्म, Redmi की Pro सीरीज का धांसू फोन हुआ लॉन्च, यहां देखें फुल स्पेशिफिकेशन 

Impact of IBC24 news : बता दें कि, राजधानी रायपुर के ऑक्सीजोन के सामने 40 फीट चौड़े चौराहे का निर्माण किया जा रहा है। इस चौराहे के चारों और काला ग्रेनाइट पत्थर लगाया है, जो की रात में दिखाई नहीं देता। इस कारण से कभी भी सड़क हादसा हो सकता है। इसी के देखते हुए IBC24 ने प्रमुखता से इस मुद्दे को उठाया था। IBC24 द्वारा मुद्दा उठाए जाने के बाद महापौर और सभापति ने कहा कि ऑक्सीजोन के सामने निर्माणाधीन चौराहे को तोड़ा जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें