CG Medical bulletin
रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज 118 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 312 मरीज स्वस्थ हुए हैं। छत्तीसगढ़ में आज 1 कोरोना मरीज की मौत दर्ज की गई है। बता दें कि प्रदेश में अब तक 13506 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
आज 118 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख 881 हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 84 हजार 327 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 3046 हो गई है।
Read More: रामायण के शूर्पणखा कांड की तर्ज पर पत्नी के प्रेमी…
जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर- 04
दुर्ग- 06
राजनांदगांव- 01
बालोद- 03
बेमेतरा- 00
कवर्धा- 00
धमतरी- 02
बलौदाबाजार- 03
महासमुंद- 01
गरियाबंद- 00
बिलासपुर- 16
रायगढ़- 03
कोरबा- 04
जांजगीर- 02
मुंगेली- 00
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 00
सरगुजा- 04
कोरिया- 00
सूरजपुर- 04
बलरामपुर- 00
जशपुर- 08
बस्तर- 17
कोंडागांव- 05
दंतेवाड़ा- 08
सुकमा- 09
कांकेर- 10
नारायणपुर- 00
बीजापुर- 08