Bhilai Crime News: आपसी लड़ाई में छात्र ने सहपाठी को मारा कटर, गंभीर हालत में ले जाया गया इलाज के लिए
Bhilai Crime News: भिलाई के रामनगर सरकारी स्कूल में छात्रों के बीच विवाद हुआ। इस विवाद में एक छात्र ने दूसरे छात्र पर कटर से हमला कर दिया।
Bhilai Crime News/ Image Credit: IBC24
- भिलाई के रामनगर सरकारी स्कूल में छात्रों के बीच विवाद हुआ।
- इस विवाद में एक छात्र ने दूसरे छात्र पर कटर से हमला कर दिया।
- वारदात के बाद आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया।
भिलाई: Bhilai Crime News: छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर समेत अन्य इलाकों में कटरबाजी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। प्रदेश में जहां एक तरफ अपराधी चाकूबाजी, लूट और हत्या जैसी बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, तो दूसरी तरफ नाबालिग अपराधी और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो ने भी कटरबाजी करनी शुरू कर दी है आए दिन हो रहे अपराधों के चलते लोग पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठा रहे हैं। भिलाई क्षेत्र में पिछले कुछ समय से लगातार कटरबाजी की घटनाएं सामने आ रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर स्कूली छात्रों के बीच खुनी संघर्ष हुआ है।
कटरबाजी के बाद फरार हुआ आरोपी छात्र
Bhilai Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, भिलाई के रामनगर सरकारी स्कूल में छात्रों के बीच विवाद हुआ। इस विवाद में एक छात्र ने दूसरे छात्र पर कटर से हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया। वहीं घायल छात्र को इलाज के लिए सुपेला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस वरदाता की जानकारी मिलते ही वैशाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी छात्र की तलाश में जुट गई है।

Facebook



