Blast in Firecracker Factory | Photo Credit: IBC24
बलौदाबाजार: Balodabazar News प्रदेश में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। यहां आए दिन अलग अलग जिले से चाकूबाजी, हत्या जैसे कई अपराधिक घटनाएं सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला बलौदाबाजार जिले से सामने आया है। जहां भतीजे ने अपने ही चाचा की हत्या कर दी। जिसेक बाद लाश को दफना दिया। अब घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है।
Balodabazar News मिली जानकारी के अनुसार, घटना कसडोल थाना क्षेत्र के पिसीद गांव का है। भतीजे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर चाचा को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद अपराध से बचने के लिए लाश को नदी में दफना दिया।
घटना का खुलासा तब हुआ। जब नदी का पानी बढ़ने लगा और लाश उपर आकर मोतीपुर पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने लाश को बरामद कर मामले की जांच में जुटी। फिर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है।