CG Crime: प्रेमिका को दूसरे के साथ देख बौखलाया प्रेमी, फिर साथ किया ऐसा काम, देखकर हैरान रह गए लोग

CG Crime: प्रेमिका को दूसरे के साथ देख बौखलाया प्रेमी, फिर साथ किया ऐसा काम, देखकर हैरान रह गए लोग

CG Crime: प्रेमिका को दूसरे के साथ देख बौखलाया प्रेमी, फिर साथ किया ऐसा काम, देखकर हैरान रह गए लोग

CG Korba News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: July 19, 2025 / 08:28 pm IST
Published Date: July 19, 2025 8:28 pm IST

 कोरबा: CG Korba News प्रदेश के कोरबा से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमी ने एक युवक पर ब्लेड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गई। बीच-बचाव करने आई लड़की को भी चोटें आई हैं। आनन फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

Read More: Bombay High Court: ‘पति के साथ सेक्स से इनकार करना क्रूरता’.. हाईकोर्ट ने खारिज की पत्नी की याचिका, की थी इतने पैसों की मांग 

CG Korba News मिली जानकारी के अनुसार मामला कापू थाना क्षेत्र के टीपी नगर स्थित नए बस स्टैंड का है। दरअसल, यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिाका को किसी और लड़के साथ देख लिया था जिसके बाद तैश में आकर प्रेमी ने युवक पर ब्लेड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बीच-बचाव करने आई लड़की को भी चोटें आई हैं।

 ⁠

Read More: Banke Bihari Temple: बांके बिहारी मंदिर में बवाल, मंत्री को न तो प्रसाद मिला और न ही दर्शन, जानें महिलाओं ने किस वजह से किया विरोध 

कापू थाना क्षेत्र की 22 वर्षीय युवती सूरज नगेसिया नामक युवक के साथ बस से जैसे ही उतरी, पहले से मौजूद उसके प्रेमी मनोज सारथी ने इस वारदात को अंजाम दिया। ब्लेड से हुए हमले के दौरान बस स्टैंड पर यात्रियों और राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना तत्काल सीएसईबी चौकी पुलिस को दी गई। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा। इसके साथ ही, घटना स्थल का मुआयना करने के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया गया।

Read More: HIV संक्रमित करने जबरदस्ती लगवाया इंजेक्शन.. किन्नरों ने अपने ही गुरु पर लगाए गंभीर आरोप, इस बात को लेकर ट्रांसजेंडरों में मचा घमासान 

कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि सूरज नगेसिया अपनी एक परिचित युवती के साथ था, जिसे देखकर युवती के प्रेमी मनोज सारथी ने ब्लेड से हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मनोज सारथी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कार्यवाही की जा रही है।


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।