हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत मामले में रेंजर समेत 3 लोगों पर गिरी गाज, सीसीएफ ने तीनों को किया निलंबित

In the case of death of villager due to elephant attack, 3 people including Ranger fell

  •  
  • Publish Date - September 29, 2021 / 09:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

सूरजपुरः हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत मामले में सीसीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में सीसीएफ ने प्रतापपुर रेंज के रेंजर समेत 3 लोगों को निलंबित कर दिया है। ग्रामीणों ने लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की थी।

read more : कपिल सिब्बल के घर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, वरिष्ठ नेता के बयान से नाराज हुए कार्यकर्ता

दरअसल, मंगलवार को हाथी के हमले में जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत सरहरी गांव निवासी नारायण पावले (35 वर्ष) की मौत हो गई थी। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया था। मृतक के परिजन को नौकरी की मांग को लेकर चक्काजाम किया था। सीसीएफ की कार्रवाई के बाद अब परिजनों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया है।

read more : जेल के अंदर दो गिरोहों के बीच हिंसक झड़प, दोनों ओर से हुई कई राउंड फायरिंग, 30 कैदियों की मौत, 47 लोग घायल