Korba Crime News: एक ने छिड़का पेट्रोल ने दूसरे ने मारी माचिस.. कोरबा के दर्री में तीन बदमाशों ने दिया इस वारदात को अंजाम, इलाके में खौफ और गुस्सा

Car set on fire in Korba: कार में आग लगने की जानकारी होते ही आसपास के लोग वहां पहुँचे व कार मालिक भी आया। किसी तरह आग को बुझाया गया। घटना से स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश व्याप्त है।

  • Reported By: dhiraj dubay

    ,
  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 09:54 AM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 09:55 AM IST

Car set on fire in Korba || IMAGE- Ibc24 News File

HIGHLIGHTS
  • दर्री रोड में व्यापारी की कार फूंकी
  • तीन युवकों ने पेट्रोल डालकर लगाई आग
  • इलाके में दहशत और व्यापारियों में आक्रोश

Car set on fire in Korba: कोरबा: शहर के भीतर कोतवाली थाना अंतर्गत दर्री रोड में कल 16 दिसम्बर की रात 9:10 से 9:20 बजे के बीच तीन युवकों ने मिलकर बड़े ही दुस्साहस से एक व्यापारी की कार में आग लगा दिया। यह तीनों युवक कार के आसपास 10 मिनट तक मंडराते रहे। इस दौरान रास्ते से लोगों की आवाजाही हो रही थी। एक युवक कहीं से पेट्रोल लेकर आया और कार पर छिड़क दिया जिसके बाद दूसरे युवक ने माचिस से आग लगा दिया और वहां से तीनों युवक भाग निकले।

Korba Crime News in Hindi: लोगों में खौफ के साथ भारी आक्रोश भी

Car set on fire in Korba: कार में आग लगने की जानकारी होते ही आसपास के लोग वहां पहुँचे व कार मालिक भी आया। किसी तरह आग को बुझाया गया। घटना से स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश व्याप्त है। इसके पहले भी दर्री रोड में ऐसी घटना की जा चुकी है जिसे लेकर व्यापारी सड़क पर उतर आए थे।

इन्हें भी पढ़ें:

Q1. कोरबा में कार जलाने की घटना कब और कहां हुई?

दर्री रोड कोतवाली थाना क्षेत्र में 16 दिसंबर रात करीब सवा नौ बजे घटना हुई

Q2. कार में आग किस तरह लगाई गई?

तीन युवकों ने पेट्रोल छिड़ककर माचिस से आग लगाई और मौके से फरार हो गए

Q3. घटना के बाद इलाके में क्या स्थिति है?

स्थानीय लोगों और व्यापारियों में भय आक्रोश है पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग