छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू हुआ जानलेवा, संक्रमित महिला की मौत के बाद मचा हड़कंप, मिले इतने नए मरीज

छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू हुआ जानलेवा, संक्रमित महिला की मौत के बाद मचा हड़कंपः Increase in swine flu cases in Chhattisgarh

  •  
  • Publish Date - August 21, 2022 / 11:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

Husband Kills Wife

रायपुरः swine flu cases in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू अब जानलेवा हो गया है। राजधानी रायपुर में बीते 24 घंटे में एक महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हुई है। वहीं 4 नए संक्रमित मिले हैं। अभी कुल 57 मरीजों का इलाज जारी है। ऐसे में प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है।

Read more : लग्जरी लाइफ स्टाइल बना नाबालिग के जान का दुश्मन, दोस्तों ने ही पहले किया अपरहण फिर.. 

swine flu cases in Chhattisgarh राज्य महामारी कंट्रोल के डॉयरेक्टर डॉ सुभाष मिश्रा ने कहा कि हालांकि ये मौसमी वायरल इंफेक्शन है, जो कि 5 से 7 दिन में ठीक हो जाता है, लेकिन सवधानी बरतनें की जरूरत है। खासकर के गर्भवती माताओं, वृद्धजनों, छोटे बच्चों को, जिसके बचाव के लिए डॉ सुभाष ने सभी से अपील की मास्क लगाएं। किसी भी व्यक्ति से हाथ मिलाने से बचें.. साथ ही हाथों को सेनेटाइज करते रहें..