Increased concern about vaccine in the capital, cowishield looks finished

राजधानी में वैक्सीन को लेकर बढ़ी चिंता, कोविशिल्ड समाप्त होने के दिख रहे आसार

राजधानी में वैक्सीन को लेकर बढ़ी चिंता, कोविशिल्ड समाप्त होने के दिख रहे आसार Increased concern about vaccine in the capital

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : July 31, 2022/8:04 am IST

Covid vaccine stock in Raipur : रायपुर। छत्तीसगढ़ राजधानी में कोविड पॉजिटिव की संख्या बढ़ती ही जा रही है। वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के लिए भले ही सरकार ने सभी चिकित्सा संस्थानों में निशुल्क प्रीकॉशन डोज लगाने की कवायद की हो लेकिन राजधानी में वैक्सीन को लेकर व्यवस्थाएं बेपटरी है। बता दें कि पिछले 3 दिन पहले 25 हजार कोविशील्ड वैक्सीन मिली थी। जिसे प्रदेश में कई जगह जिला वैक्सीन स्टोर से चिकित्सा संस्थानों तक पहुंचाई गई। उसके बाद से अब तक इस टीके की नई सप्लाई नहीं हुई है।

Read more: राजधानी में आने वाले दिनों में भी नही होगी बारिश, करना पड़ेगा तेज धूप और उमस का सामना

COVISHIELD : दरअसल, राज्य सरकार की ओर से खरीदे गए कोविशील्ड वैक्सीन की राजधानी में अब तक केवल 2 हजार ही डोज स्टॉक में हैं। इसका असर सरकार द्वारा प्रिकॉशन डोज नि:शुल्क उपलब्ध कराने से हुआ है। आज भी कोविशील्ड वैक्सीन की उपलब्धता सीमित केंद्रों में रहने की संभावना बनी हुई है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें