Jagdalpur Crime News: अधिक पैसे के लालच में तेल लेकर युवक करने जा रहा था ऐसा खतरनाक काम! सूचना मिलते ही पुलिस ने फेरा सपनों पर पानी

जगदलपुर में पुलिस ने नशे के सौदागरों के सपनों पर पानी फेर दिया। अधिक पैसे के लालच में तेल लेकर युवक खतरनाक काम करने जा रहा था, लेकिन सूचना मिलते ही बोधघाट थाना की टीम ने उसे पकड़ कर NDPS एक्ट के तहत न्यायालय में पेश किया।

Jagdalpur Crime News: अधिक पैसे के लालच में तेल लेकर युवक करने जा रहा था ऐसा खतरनाक  काम! सूचना मिलते ही पुलिस ने फेरा सपनों पर पानी

Jagdalpur Crime News / Image Source : IBC24


Reported By: suman yadav,
Modified Date: December 12, 2025 / 06:44 pm IST
Published Date: December 12, 2025 6:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बस्तर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 48 लाख रुपए कीमत का 3.8 किलो गांजा तेल बरामद
  • उड़ीसा से मोटरसाइकिल पर आ रहा आरोपी सोमनाथ साहू पकड़ाया गया।
  • आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज, न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में नशे के सौदागरों के खिलाफ बस्तर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। शहर से लगे आड़ावाल के आगे झंडा चौक में बोधघाट थाने की पुलिस ने 48 लाख रुपए कीमत का 3.8 किलो गांजा तेल (हैश ऑयल) बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ बोधघाट थाने में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहाँ उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, उड़ीसा के कोरापुट जिले का निवासी आरोपी सोमनाथ साहू मोटरसाइकिल के जरिए उड़ीसा से गांजा तेल लेकर जगदलपुर की ओर आ रहा था। अधिक पैसा कमाने की लालच में आरोपी गांजा तेल को बड़े शहरों में जाकर बेचना और उन सौदागरों तक पहुंचाना चाहता था। लेकिन बस्तर पुलिस ने नशे के सौदागर के सपनों पर पानी फेर दिया। आड़ावाल के आगे झंडा चौक में बोधघाट थाने की पुलिस ने उसे धर दबोचा। फिलहाल पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहाँ आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

इन्हे भी पढ़ें:-

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I’m Sneha Singh, a journalist and storyteller passionate about meaningful, ethical, and impact-driven reporting. Awarded the Gold Medal in Journalism & Mass Communication, I bring clarity, curiosity, and credibility to every story I pursue. I currently work at IBC24, specializing in content writing, production, and modern storytelling that effectively connects information with people.