Jagdalpur News: कांग्रेस में दीपक बैज की स्थिति दुखद, BJP में शामिल होने का प्रस्ताव, अब PCC चीफ ने कही ये बात

Jagdalpur News: कांग्रेस के अदंर जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए चलाए जा रहे संगठन सृजन कार्यक्रम को लेकर यह बयान पुरंदर मिश्रा ने दिया था। जिसके बाद वन मंत्री केदार कश्यप ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को घेरा है।

  • Reported By: Naresh Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - November 9, 2025 / 04:35 PM IST,
    Updated On - November 9, 2025 / 04:38 PM IST

Jagdalpur News, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • आदिवासी नेताओं के नेतृत्व को लेकर कांग्रेस बीजेपी आमने-सामने
  • दीपक बैज की स्थिति कांग्रेस में दुखद - केदार कश्यप
  • भाजपा की नाव डूबने की स्थिति में है - दीपक बैज

जगदलपुर: Jagdalpur News, आदिवासी नेताओं के नेतृत्व को लेकर कांग्रेस बीजेपी आमने-सामने आ गए हैं। वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि दीपक बैज की स्थिति कांग्रेस में दुखद है। ​इसे लेकर खुद दीपक बैज ने कहा कि भाजपा की नाव डूबने की स्थिति में है।

भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा और वन मंत्री केदार कश्यप के द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को लेकर दिए गए बयान के बाद अब खुद सियासी मोर्चा संभालते हुए दीपक बैज ने पलटवार किया है। दीपक बैज ने भाजपा को डूबती नैया बताया है।

दीपक बैज को भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव

Jagdalpur News, दरअसल भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था। वहीं वन मंत्री केदार कश्यप ने भी कांग्रेस के अंदर दीपक बैज की स्थिति बेहद दुखद होने की बात कही थी। भाजपा नेताओं के बयानों के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा भाजपा नेताओं के बयान से लगता है कि भाजपा बेहद कमजोर हो चुकी है और भाजपा की नैया डूब रही है इसलिए भाजपा के लोग अब चाहते हैं कि उनकी नैया संभालने के लिए कोई आए, लेकिन डूबती नैया में कोई सवार नहीं होता ।

ट्राइबल नेताओं का सम्मान नहीं करती कांग्रेस – केदार कश्यप

बता दें कि वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि कांग्रेस ट्राइबल नेताओं का सम्मान नहीं करती है, पीसीसी अध्यक्ष की कांग्रेस के अंदर स्थिति बेहद दुखद है, कांग्रेस ने आदिवासियों को अपमानित करने का काम किया, पीसीसी अध्यक्ष रहते मोहन मरकाम को तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई बार अपमानित किया। दरअसल भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनको भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए। कांग्रेस के अदंर जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए चलाए जा रहे संगठन सृजन कार्यक्रम को लेकर यह बयान पुरंदर मिश्रा ने दिया था। जिसके बाद वन मंत्री केदार कश्यप ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को घेरा है। वहीं अब दीपक बैज ने इस मामले में पलटवार किया है।

इन्हे भी पढ़ें: