Reported By: Rajkumar Sahu
,Janjgir-Champa Live Suicide. Image Source:- IBC24 Reporter
जांजगीर-चांपाः Janjgir-Champa Live Suicide छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। 19 वर्षीय युवती फांसी लगाने के दौरान इंस्टाग्राम पर लाइव थी। लाइव वीडियो को अन्य यूजर्स और गांव के लोगों ने देखा, जिसके बाद घर के सदस्यों को जानकारी दी, तब तक फांसी के फंदे पर झूल चुकी थी। फिलहाल, पुलिस मोबाइल जब्त कर मामले की जांच में जुटी हुई है। पूरा मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र के मिसदा गांव का है।
Janjgir-Champa Live Suicide मिली जानकारी के अनुसार मृतिका की पहचान मिसदा गांव की रहने वाले जीवनलाल नाथ की 19 वर्षीय बेटी के रूप में हुई है। उसके माता-पिता बाहर कमाने-खाने गए हुए थे और बड़ी बहन कोरबा में रहकर पढ़ाई कर रही है। वह घर पर अकेली रहती थी। अचानक उसने घर में इंस्टाग्राम पर Live जाकर खुदकुशी कर ली। लाइव वीडियो को अन्य यूजर्स और गांव के लोगों ने देखा, जिसके बाद घर के सदस्यों को जानकारी दी, तब तक फांसी के फंदे पर झूल चुकी थी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है। परिजन के बयान के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि आखिर युवती अंकुर नाथ में खुदकुशी क्यों की है?
बीतें दिनों दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र भिलाई से एक ऐसा की मामला सामने आया था। यहां एक एक 17 वर्षीय छात्र ने अपनी गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल पर बात करते हुए फांसी लगा ली थी। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि कुछ दिन पहले गोपाल ने अपनी गर्लफ्रेंड को अपनी क्लासमेट के बारे में बताया था, जिसके बाद से वह नाराज हो गई थी और दोनों के बीच विवाद हुआ। गर्लफ्रेंड ने गोपाल को सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद गोपाल डिप्रेशन में चला गया था।
जांजगीर-चाम्पा के नवागढ़ थाना क्षेत्र के मिसदा गांव में 19 वर्षीय युवती ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. युवती ने इंस्टाग्राम में Live जाकर सुसाइड किया है. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. युवती ने किस कारण से खुदकुशी की है, इसका… pic.twitter.com/JmJB8A8kBL
— IBC24 News (@IBC24News) January 2, 2025