CG Police Transfer. Image Soource- IBC24
जांजगीर-चांपाः CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा पुलिस में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। यहां एक साथ 100 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। इसमें प्रधान आरक्षकों और आरक्षकों का नाम शामिल है। ये सभी पुलिसकर्मी एक ही थाने में लंबे समय से जमे हुए थे। प्रशासनिक कसावट लाने के लिए तबादले का फैसला किया गया है। इस संबंध में जिले के एसपी विजय कुमार ने आदेश जारी कर दिया है।
Read More : Raipur news: रायपुर जेल में हुई मारपीट से टूटा पैर! पति को ठेले में लेकर थाने पहुंची महिला
20250607173521 Police Transfer Janjgir 1 by Deepak Sahu on Scribd