Janjgir Crime News: अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, इस बात पर राजीनामा नहीं होने पर दोस्तों ने ही दिया था वारदात को अंजाम

Accused who burnt his own friend by pouring petrol arrested राजीनामा नहीं होने पर दोस्तों ने ही दिया था वारदात को अंजाम

  •  
  • Publish Date - February 2, 2023 / 08:07 AM IST,
    Updated On - February 2, 2023 / 08:08 AM IST

Accused who burnt his own friend by pouring petrol arrested

Accused who burnt his own friend by pouring petrol arrested: जांजगीर। जिले के नैला उपथाना क्षेत्र के बिरकोनी गांव में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हत्या के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। दरअसल, 23 जनवरी को बिरकोनी गांव के खेत में युवक की जली हुई लाश मिली थी। बाद में शव की पहचान प्रदीप चौबे के रूप में हुई थी। पुलिस ने शव को बिलासपुर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था, वहीं पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई।

Shivraj Government: इस दिन जनता के सामने रिपोर्टकार्ड पेश करेगी प्रदेश सरकार, तीन साल के कार्यकाल का देगी ब्यौरा

पुलिस ने जांच शुरू की ते पता चला कि 22 जनवरी को आरोपियों ने प्रदीप चौबे को पुराने मामले में राजीनामी नहीं करने पर धमकी दी थी। इस दौरान पुरानी रंजिश पर आरोपी शशिकांत शर्मा, सनत शर्मा और संजय श्रीवास ने हत्या की नीयत से डंडे से पिटाई की और बेहोशी की हालत में पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। मामले में पीएम रिपोर्ट से हत्या का खुलासा होने के बाद नैला उपथाना की पुलिस ने हत्या का जुर्म दर्ज किया और तीनों आरोपियों शशिकांत शर्मा, सनत शर्मा, संजय श्रीवास को गिरफ्तार किया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक