Janjgir Champa News: शख्स को बाइक सवारों से लिफ्ट मांगना पड़ा भारी, हुआ कुछ ऐसा कि.. सुनकर उड़ जाएंगे आपके भी होश

शख्स को बाइक सवारों से लिफ्ट मांगना पड़ा भारी, हुआ कुछ ऐसा कि.. सुनकर उड़ जाएंगे आपके भी होश Bike riders looted a young man asking for a lift

  •  
  • Publish Date - June 10, 2023 / 01:01 PM IST,
    Updated On - June 10, 2023 / 01:02 PM IST

Bike riders looted a young man asking for a lift

जांजगीर चांपा। युवक को बाइक सवारों से लिफ्ट मांगना भारी पड़ा है। लिफ्ट देने के बाद बाइक सवार 2 लोगों ने युवक से लूट की घटना को अंजाम दिया है और 4200 रुपये, चांदी का चूड़ा सहित मोबाइल को लूट ली। मामला जांजगीर की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। मामले में पुलिस ने 2 आरोपी अनिल दास और बुधराम पटेल को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसके साथ ही लूट की गई सामग्री को जब्त किया है। दोनों आरोपी चांपा के रहने वाले हैं।

Read More: हिंदू धर्म में वापस लौटे पंद्रह से ज्यादा आदिवासी, ऐसे लालच देकर कराया गया था धर्म परिवर्तन 

दरअसल, छीतापाली के रहने वाले सुधीर कश्यप अपने दोस्तों के साथ चाम्पा आया था और वह अकेले पैदल जांजगीर तरफ आ रहा था। तभी उसने बाइक सवार अनिल दास और बुधराम पटेल से लिफ्ट मांगी। इसके बाद दोनों आरोपी उसे बाइक में बैठाकर नहरिया बाबा रेलवे ट्रैक के पास ले गए और उसे बंधक बनाकर मारपीट की, फिर 42 सौ रुपये, चांदी का चूड़ा और मोबाइल को लूट ली।

Read More: नवब्याहता पत्नी ने IAS पति पर लगाए गंभीर आरोप, थाने में नहीं हुई सुनवाई तो ली न्यायालय की शरण, फिर..

रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच की और बाइक सवार दोनों आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें घटना को अंजाम देने की बात सामने आई। मामले में पुलिस ने आरोपी अनिल दास, बुधराम पटेल को गिरफ्तार किया है और दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपियों के कब्जे से लूट की गई रकम, चांदी का चूड़ा और मोबाइल को जब्त किया गया है। IBC24 से राजकुमार साहू की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें