Clerk posted in BEO office committed suicide by hanging in absence of wife and daughter
Clerk posted in BEO office committed suicide: जांजगीर चांपा। जिले के बलौदा BEO ऑफिस में पदस्थ लिपिक पंचराम यादव ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। फिलहाल, मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, वहीं खुदकुशी का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। पंतोरा निवासी पंचराम यादव, बलौदा के BEO ऑफिस में पोस्टेड थे।
बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम 6 बजे वह घर में अकेला था। पत्नी मायके गई हुई थी और उसकी बेटी, दुकान गई थी। लिपिक पंचराम यादव के द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी करने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की है।
Clerk posted in BEO office committed suicide: बलौदा थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि लिपिक पंचराम यादव ने फांसी लगाकर जान दे दी है। आज पंचनामा कार्रवाई की जाएगी और शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल, खुदकुशी का कारण अज्ञात है। परिजन के बयान से स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। IBC24 से राजकुमार साहू की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें