MP Corona Active Case
जांजगीर। CG Corona Update: प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामले ने अब रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना के बढ़ते ग्राफ के मामले में दिनों दिन इजाफा दिखाई दे रहा है। आए दिन अलग-अलग इलाकों से कई नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। नए वैरिएंट जेएन-1 के खतरे के बीच कोरोना धीरे-धीरे लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरु कर दिया है। प्रदेश में आए दिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। इस बीज जांजगीर जिले में कोरोना का 1 पॉजिटिव मरीज मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है।
Read More: Ayodhya Ram Mandir: दुल्हन सी सज रही अयोध्या नगरी, जल्द होंगे राम लला के दिव्य दर्शन
CG Corona Update: बता दें कि लगातार कोरोना के नए वैरिएंट के बढ़ते मामले में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पुष्टि हुई है। बताया गया कि ये मरीज भाठापारा का रहने वाला था। जिला अस्पताल में हुई जांच के बाद RTPCR जांच के लिए सैंपल भेजा गया था। जिसके बाद एंटीजन जांच में पॉजिटिव आने के बाद मरीज को होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य अमला द्वारा कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। जिला मुख्यालय जांजगीर में कोरोना मरीज मिलने के बाद हड़कम्प मच गया है, क्योंकि जिले में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है।