Reported By: Rajkumar Sahu
,Janjgir Double Suicide/ Image Credit: IBC24
जांजगीर-चाम्पा।Janjgir Double Suicide: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पेड़ पर लटकी युवक और महिला की लाश लटकती मिली है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बता दें कि, जांजगीर-चाम्पा के पामगढ़ थाना क्षेत्र के धनेली गांव में पेड़ पर लटकी युवक और महिला की लाश मिली है। बताया गया कि, महिला ने सिंदूर लगा रखा है, इसलिए मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा नजर आ रहा है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पामगढ़ पुलिस पहुंची है और पंचनामा कार्रवाई कर जांच कर रही है।
Janjgir Double Suicide: मामले में पुलिस ने बताया कि, मृत युवक, अमोरा गांव का है। वहीं महिला को कोरबा जिले की बताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है, लेकिन युवक और महिला के पेड़ पर फांसी पर लटकती लाश मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।