Electric current accident in Janjgir-Champa : जंगली सुअर को मारने लगाया था करंट, फंस गए शौच करने गए गांव के युवक, बुलानी पड़ी पुलिस

Electric current accident in Janjgir-Champa : जंगली सुअर को मारने लगाया था करंट, फंस गए शौच करने गए गांव के युवक, बुलानी पड़ी पुलिस

Electric current accident in Janjgir-Champa: IBC 24


Reported By: Rajkumar Sahu,
Modified Date: January 23, 2025 / 01:26 pm IST
Published Date: January 22, 2025 7:39 am IST

जांजगीर-चाम्पा: Electric current accident in Janjgir-Champa  जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के कचंदा गांव का यह मामला है। जहां गांव में जंगली सुअर को मारने तालाब किनारे करंट लागए गए थे। इस करंट की चपेट में आने से 1 युवक हरीश सिंह की मौत हो गई थी, वहीं दूसरा युवक झुलसा था और तीसरा युवक बाल-बाल बच गया। पुलिस ने मामले में करंट लगाने वाले आरोपी गुड्डा दिवाकर, शंकर भारद्वाज, राजेश टंडन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Read More: Aaj ka Mausam: कड़ाके की ठंड के बीच बारिश और बर्फबारी का कहर, मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश समेत 12 राज्यों में कोहरे का अलर्ट जारी

क्या है पूरा मामला

Electric current accident in Janjgir-Champa  दरअसल, कचंदा गांव में तालाब के पास जंगली सुअर को मारने गुड्डा दिवाकर, शंकर भारद्वाज, राजेश टंडन द्वारा 11 हजार वोल्ट विघुत खुली तार लगाया गया था। इससे जंगली जानवर या कोई व्यक्ति चपेट में जान जा सकती थी। इस दौरान गांव के शौच के लिए 3 युवक पहुंचे, जहां 2 युवक करंट की चपेट में आ गए। करंट के चपेट में आने से 1 युवक हरीश सिंह की मौत हो गई थी, वहीं दूसरा युवक झुलसा था। जबकि तीसरा युवक बाल-बाल बचा था। इधर शिवरीनारायण पुलिस ने करंट लगाने वाले गुड्डा दिवाकर, शंकर भारद्वाज, राजेश टंडन के खिलाफ विघुत अधिनियम 2005 की धारा 135 और BNS की धारा 105 के तहत जुर्म दर्ज किया है

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।