In Janjgir, the minor stole 9 thousand cash
जांजगीर-चाम्पा: In Janjgir, the minor stole 9 thousand cash जांजगीर-चाम्पा के नवागढ़ थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में कपड़ा दुकान से नाबालिग बालक के द्वारा नगदी 9 हजार की चोरी का मामला सामने आया है। CCTV फुटेज में नाबालिग बालक चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है। इस पर मामले में पुलिस ने चोरी करने वाले के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 454 के तहत जुर्म दर्ज किया और CCTV के आधार पर जांच में जुटी हुई है।
Read More: Jabalpur News: टमाटर से भी महंगा हुआ अदरक, जबलपुर में भी सब्जियों ने दिखाए नखरे
In Janjgir, the minor stole 9 thousand cash पुलिस के मुताबिक, सेमरा की संतोषी बाई कश्यप, ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका गांव में बस स्टैंड के पास एक कपड़ा का दुकान है। रोज की तरह वह खाना लेने अपने घर गयी थी, वापस आकर देखने पर काउंटर में रखें 9 हजार नगदी रकम की चोरी हो चुके थे। CCTV में कैद फुटेज में देखने पर उसमें नाबालिग बालक चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है। फिलहाल, मामले में नवागढ़ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।