Janjgir Accident News: मासूम बच्ची पूनम को टक्कर मार भागे युवक, लाश के साथ एसी कार में घंटों घूमते रहे आरोपी… कोरबा में पकड़े गए

मासूम बच्ची पूनम को टक्कर मार भागे युवक, लाश के साथ एसी कार में घंटों घूमते रहे आरोपी...Janjgir Accident News: Young men hit innocent girl

  • Reported By: Rajkumar Sahu

    ,
  •  
  • Publish Date - June 13, 2025 / 03:06 PM IST,
    Updated On - June 13, 2025 / 03:06 PM IST

Janjgir Accident News | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • जांजगीर: मासूम की लाश कोरबा जिले में कार से बरामद,
  • मासूम के शव के साथ घंटों तक गाड़ी में घूमते रहे आरोपी,
  • पुलिस की सघन नाकेबंदी और पीछा करने के बाद आखिरकार पकड़े गए,

जांजगीर: Janjgir Accident News:  जिले से लापता 6 वर्षीय मासूम पूनम पटेल की लाश कोरबा जिले के हरदीबाज़ार क्षेत्र में एक कार से बरामद की गई। मासूम के शव के साथ घंटों तक गाड़ी में घूमते रहे आरोपी पुलिस की सघन नाकेबंदी और पीछा करने के बाद आखिरकार पकड़े गए। इस सनसनीखेज़ मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

Read More : Neemuch Viral News: पत्नी से परेशान होकर हथकड़ी पहन चाय बेच रहा है 498ए वाला बाबा, बोला- जब तक नहीं मिलेगा न्याय, तब तक उबलती रहेगी चाय

Janjgir Accident News: मिली जानकारी के अनुसार बलौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत बछौद मार्ग पर बीती शाम कार सवारों ने 6 वर्षीय पूनम पटेल को टक्कर मार दी थी। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद किसी परिजन के नहीं होने की स्थिति में आरोपी युवकों ने खुद को मददगार दर्शाते हुए मासूम को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की बात कही। लेकिन इसके बाद वे मासूम को लेकर फ़रार हो गए।

Read More : Bhilai Road Accident: आईआईटी गेट के पास दर्दनाक हादसा, स्कूटी सवार बहनों को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, एक बहन की मौत, दूसरी ICU में

Janjgir Accident News: परिजनों ने जब नज़दीकी अस्पतालों में बच्ची का पता नहीं लगाया पाया, तो खोजबीन शुरू की गई। साथ ही पुलिस को गुमशुदगी और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि बच्ची की मौत टक्कर के तुरंत बाद हो गई थी लेकिन आरोपी डर के चलते शव के साथ इधर-उधर घूमते रहे। इतना ही नहीं शव की दुर्गंध न फैले इसके लिए कार में पूरी रात एसी चलाकर रखा गया।

Read More : Rajasthan Teacher Transfer News: सरकार ने नहीं हटाई ट्रांसफर पर लगी रोक… शिक्षकों के तबादले अफवाह, कैबिनेट मंत्री बोले- अभी तक कोई आदेश नहीं

Janjgir Accident News: इस पूरे मामले में हरदीबाज़ार पुलिस ने चपलता दिखाते हुए भिलाई बाज़ार के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध सफेद रंग की कार को रोकने की कोशिश की लेकिन चालक ने भागने का प्रयास किया। संदेह बढ़ने पर पुलिस ने पीछा कर वाहन को रोका और तलाशी में बच्ची का शव बरामद किया गया।

Read More : Outbreak of Diarrhea in Bhilai: एक बार फिर डायरिया का कहर, नालियों से आ रहा पीने का गन्दा पानी… शहर के इस वार्ड में मचाया हड़कंप, जिम्मेदार कौन?

Janjgir Accident News: गंभीर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने कार और आरोपी को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मौत दुर्घटना में हुई या इसके पीछे कोई और साज़िश भी है। मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है। मृतका की पहचान बछौद निवासी बिट्टू पटेल की पुत्री पूनम पटेल (6 वर्ष) के रूप में हुई है। परिवार में मातम पसरा है और पूरे क्षेत्र में ग़ुस्से का माहौल है। जांच जारी है और पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई कर रही है।

"पूनम पटेल की मौत" कैसे हुई?

पुलिस के अनुसार पूनम पटेल को एक तेज़ रफ्तार कार ने टक्कर मारी थी। प्राथमिक जांच में उसकी मौत दुर्घटना के तुरंत बाद होने की आशंका है, लेकिन साज़िश की संभावना को भी जांच में शामिल किया गया है।

"लापता बच्ची पूनम पटेल" का शव कहां मिला?

पूनम पटेल का शव कोरबा जिले के हरदीबाज़ार क्षेत्र में एक संदिग्ध सफेद कार से बरामद किया गया।

क्या "पूनम पटेल का अपहरण" किया गया था?

बच्ची को दुर्घटना के बाद आरोपी इलाज के बहाने ले गए थे, लेकिन वे उसे कहीं नहीं ले गए बल्कि शव के साथ फरार हो गए, जिससे मामला अपहरण जैसा प्रतीत होता है।

"पूनम पटेल केस" में आरोपी कौन हैं?

फिलहाल आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने उनके नाम जल्द उजागर करने की बात कही है।

क्या "पूनम पटेल की हत्या" की गई थी?

अभी तक यह स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही यह तय हो सकेगा कि यह महज एक दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई गहरी साजिश है।