Reported By: Rajkumar Sahu
,Janjgir-Champa Accident News | Image Source | IBC24
जांजगीर-चाम्पा: Janjgir-Champa Accident News: अकलतरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत करूमहु गांव में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान करूमहु निवासी इंद्र प्रसाद यादव के रूप में हुई है।
Janjgir-Champa Accident News: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर बिलासपुर की ओर जा रहा था तभी चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए सामने से आ रहे इंद्र प्रसाद यादव की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि इंद्र प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
Read More : Korba news: SECL की मानिकपुर खदान में ठेका कंपनी के मैनेजर और चालकों के बीच हुई मारपीट, घायल कंपनी के मैनेजर
Janjgir-Champa Accident News: घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने करीब एक घंटे तक सड़क पर जाम की स्थिति बना दी। वे मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने और ट्रेलर चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने और चालक की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन देकर स्थिति को शांत किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।