Janjgir Murder & Suicide: प्रेमी की हत्या की खबर सुनकर प्रेमिका ने लगा ली फांसी.. जांजगीर में दो-दो मौत से सनसनी, जानें पूरी घटना के बारें में..

पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है, जहां एक तरफ प्रेम प्रसंग के चलते युवक की बेरहमी से पिटाई की गई, वहीं दूसरी तरफ उसकी मौत के बाद युवती ने भी अपनी जान दे दी।

  •  
  • Publish Date - March 19, 2025 / 03:51 PM IST,
    Updated On - March 19, 2025 / 04:00 PM IST

Janjgir-Champa Murder & Suicide Case || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या – होली के दिन बेरहमी से पिटाई, इलाज के दौरान हुई मौत।
  • युवती ने भी की आत्महत्या – युवक की मौत के बाद गांव के पेड़ पर फांसी लगाकर जान दी।
  • छह आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज – सभी आरोपी फरार, पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

Janjgir-Champa Murder & Suicide Case: जांजगीर-चांपा: जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र के डभराखुर्द गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गई, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

Read More: NTPC Recruitment 2025: एनटीपीसी में इतने पदों के लिए निकली भर्ती, 1.25 लाख तक मिलेगा वेतन, फटाफट ऐसे करें आवेदन 

प्रेमी की निर्ममता से हत्या

घटना 14 मार्च की है, जब होली के दिन युवक चित्रांशु पटेल की गांव में बेरहमी से पिटाई कर दी गई। गंभीर रूप से घायल चित्रांशु को रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान 18 मार्च को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में भुवनेश्वर पटेल, दयाराम पटेल, मोहन पटेल, राज केंवट, कृष्णकुमार पटेल और दरसराम पटेल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। हालांकि, घटना के बाद से सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

प्रेमिका ने भी दे दी जान

Janjgir-Champa Murder & Suicide Case: इसी बीच, युवक की मौत के बाद युवती ने भी आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवती ने गांव के एक पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना के बाद इलाके में शोक और दहशत का माहौल है।

प्रेम-संबंधो का खुलासा

युवक चित्रांशु पटेल बिलासपुर में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था, जबकि युवती रायपुर की एक फैक्ट्री में काम करती थी। दोनों के घर आसपास ही थे और उनके बीच प्रेम संबंध की जानकारी परिवारवालों को हो गई थी। इसी को लेकर नाराज परिजनों और कुछ ग्रामीणों ने युवक को बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। पुलिस ने पहले ही इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली थी, लेकिन अब युवक की मौत के बाद इसे हत्या का मामला मानकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

Read Also: MS Dhoni IPL Retirement News: महेंद्र सिंह धोनी इस सीजन में आखिरी बार खेलेंगे आईपीएल? रिटायरमेंट को लेकर कह दी बड़ी बात

Janjgir-Champa Murder & Suicide Case: पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है, जहां एक तरफ प्रेम प्रसंग के चलते युवक की बेरहमी से पिटाई की गई, वहीं दूसरी तरफ उसकी मौत के बाद युवती ने भी अपनी जान दे दी।

यह घटना कब और कहां हुई?

यह घटना 14 मार्च को छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र के डभराखुर्द गांव में हुई थी।

युवक की मौत कैसे हुई?

युवक चित्रांशु पटेल की गांव में बेरहमी से पिटाई की गई थी। गंभीर हालत में उसे रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 18 मार्च को उसकी मौत हो गई।

इस मामले में पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने भुवनेश्वर पटेल, दयाराम पटेल, मोहन पटेल, राज केंवट, कृष्णकुमार पटेल और दरसराम पटेल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश जारी है।

युवती ने आत्महत्या क्यों की?

युवक की मौत के बाद युवती ने गांव में एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि यह घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी थी।

क्या आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है?

अभी तक सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, लेकिन पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।