MS Dhoni IPL Retirement News: महेंद्र सिंह धोनी इस सीजन में आखिरी बार खेलेंगे आईपीएल? Image Source: CSK Instagram
मुंबई: MS Dhoni IPL Retirement News आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है। सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। वहीं, सीएसके का पहला का मुकाबला 23 मार्च को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ होगा। लेकिन सीएसके पहले मैच से पहले ही महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी 43 साल के हो चुके हैं, लेकिन अभी भी उनकी फिटनेस पर सवाल खड़ा नहीं किया जा सकता है।
MS Dhoni IPL Retirement News मिली जानकारी के अनुसार 43 वर्षीय महेंद्रसिंह धोनी ने हाल ही मे संकेत दिए हैं कि आईपीएल 2025 उनका अंतिम सीजन हो सकता है। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि वे अपने शेष क्रिकेट करियर का आनंद लेना चाहते है। धोनी के इस बयान के बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी का ये आखिरी आईपीएल हो सकता है। बता दें कि इस संबंध में महेंद्र सिंह धोनी की ओर से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
वहीं, 10 महीनों में अपने पहले मैच की तैयारी करते हुए एमएस धोनी सीएसके के ट्रेनिंग कैम्प में साबित कर रहे हैं कि उनमें अभी भी कितना क्रिकेट बाकी है। 43 साल की उम्र में धोनी इस सीजन में सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों में से एक हैं। हाल ही में एक ट्रेनिंग सेशन में उन्होंने अपने सिग्नेचर शॉट्स की झलक दिखाई। धोनी ने जैसे ही हेलीकॉप्टर शॉट मारा सभी को उनके पुराने दिनों की याद आ गई।
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में धोनी को श्रीलंका के स्लिंग एक्शन वाले तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना से भिड़ते हुए देखा गया, जिनका एक्शन श्रीलंका के महान लसिथ मलिंगा की याद दिलाता है। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में धोनी ने पथिराना की लो-फुल टॉस पर आसानी से अपना मशहूर ‘हेलीकॉप्टर शॉट’ लगाया।
बता दें कि पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को अपनी छठी ट्रॉफी की तलाश होगी। बीसीसीआई के अपडेटेड रिटेंशन नियमों की बदौलत सीएसके ने आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से पहले धोनी को सिर्फ चार करोड़ रुपए में बतौर ‘अनकैप्ड’ प्लेयर रिटेन करने में कामयाबी हासिल की थी। हालांकि पिछले सीजन में सीएसके प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी, लेकिन घुटने की समस्या के बावजूद धोनी ने प्रभावित करना जारी रखा और 220.55 की शानदार स्ट्राइक रेट से 73 गेंदों पर 14 चौकों और 13 छक्कों की मदद से 161 रन बनाए।